कुशीनगर: जिले के रामकोला थाना क्षेत्र के कठघरही ग्राम निवासी भाजपा कार्यकर्ता बाबर अली की पीट-पीटकर हत्या मामले में पहले तो पुलिस ने लापरवाही दिखाई, लेकिन मामले के मीडिया में आते ही पुलिस अफसर गांव में दौरा करने लगे. सोमवार की देर शाम गोरखपुर रेंज के डीआईजी जे रविंद्र गौड़ मौके पर पहुंच कर पीड़ित परिवार से मिले. वहीं, डीआईजी को पास पाकर मृतक बाबर की मां उनके पैरों में गिर गई और उनसे न्याय की गुहार लगाने लगी. इस दौरान डीआईजी ने मीडिया के सवालों का जबाब देते हुए कहा कि परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है. परिजनों ने अभी जिनके नाम का जिक्र किया है, सबको विवेचना में लाएंगे. वहीं, लापरवाही में थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर किया जा चुका है और जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
गौरतलब है कि कुशीनगर के रामकोला थाने क्षेत्र के कठघरही गांव में मुस्लिम युवक बाबर की मौत मामले में परिजनों का आरोप है कि भाजपा का प्रचार करने और सरकार बनने पर मिठाई बांटने के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी. उसके रिश्तेदारों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी थी, जिसके बाद युवक को जिला अस्पताल और फिर लखनऊ रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई थी. मारपीट की घटना बीते 20 मार्च की है. 21 मार्च को पीड़िता फातमा की तहरीर पर पुलिस ने मारपीट के मामले में एफआईआर दर्ज की थी.
हालांकि, जब मृतक का शव गांव में पहुंचा तो लोग आक्रोशित हो गए थे और लोगों ने शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया था. इधर, मामला सत्ताधारी दल से जुड़ा होने के कारण प्रशासनिक अमला भी सक्रिय था और विधायक के साथ ही सीओ, एसडीएम समेत भारी संख्या में पुलिस बल के जवान मौके पर पहुंचे थे. मृतक बाबर के परिजनों का कहना था कि पड़ोस में रहने वाले उनके रिश्तेदार इस बात से नाराज थे कि बाबर भाजपा का प्रचार कर रहा था. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले में इतिश्री कर ली थी.
वहीं, मीडिया में खबर आने के बाद हरकत में आई पुलिस ने उक्त मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस पूरे प्रकरण की जांच के आदेश दे दिए थे. इसके बाद लापरवाही में थानाध्यक्ष रामकोला दुर्गेश कुमार सिंह को लाइन हाजिर किया गया. वहीं, सीएम के जांच के आदेश के बाद सोमवार को देर शाम गोरखपुर के डीआईजी जे. रविंद्र गौड़ भी मौके पर पीड़ित परिवार के घर पहुंचे. घर पहुंचते ही मृतक बाबर की मां उनके पैरों में गिर न्याय की गुहार लगाने लगी. इसके बाद डीआईजी ने मृतक की मां को न्याय का आश्वासन दिया.
इस दौरान मीडिया के सवालों का जबाब देते हुए डीआईजी जे. रविंद्र गौड़ ने कहा कि परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है. परिजनों ने अभी जिनके नाम का जिक्र किया है सबको विवेचना में लाएंगे. साथ ही लापरवाही के मामले में थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर किया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप