देवरिया/कुशीनगरः अचार्य नरेंद्र देव इंटर कॉलेज पथरदेवा में चल रहे एग्रो क्लाइमेटिक किसान मेले प्रदर्शनी में दूसरे दिन डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कृषि कि उत्पादन लागत कम हुई है. सरकार प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दे रही है, जिससे खेतों की उर्वरा शक्ति सुरक्षित रहेगी.
डिप्टी सीएम ने कहा कि सरकार किसानों की बेहतरी के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य कर रही है. इन्हीं किसानों को सपा, बसपा सरकारों के गन्ना भुगतान पाने के लिए लाठियां खानी पड़ती थी. भाजपा सरकार ने इसे खत्म किया और आज किसान आर्थिक रूप से मजबूत हो रहे हैं.
उन्होंने कहा कि कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही का कार्यकाल मील का पत्थर साबित हो रहा है. इनके कार्यकाल में प्रदेश ने कई उपलब्धियां प्राप्त की हैं. दुग्ध उत्पादन एवं गेहूं उत्पादन में प्रदेश नंबर वन है. किसानों को समय से गन्ना मूल्य का भुगतान प्राप्त हो रहा है.
डिप्टी सीएम ने कहा देवरिया में स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि जिले के सीएचसी,पीएचसी तथा मेडिकल कॉलेज के नियंत्रणाधीन चलने वाले जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे.
अधिवक्ताओं के लिए बन रही इमारत
डिप्टी सीएम ने कहा कि जिला मुख्यालय पर अधिवक्ताओं के लिए पांच करोड़ की लागत से बन रहा बहुमंजिला भवन का भी उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि सरकार अधिवक्ताओं के हितो के संरक्षण का कार्य कर रही है.
डिप्टी सीएम ने परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने स्वर्गीय रविंद्र किशोर शाही जी को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने कहा कि जिले का नया बस अड्डा एयरपोर्ट की तर्ज पर बनेगा. तहसीलों में भी मॉडल बस अड्डे बनाए जाएंगे. प्रदेश को बस की नई खेप प्राप्त हुई है. प्रयास होगा कि अधिक से अधिक बसें जनपद देवरिया को मिलें.
कुशीनगर एयरपोर्ट पहुंचे डिप्टी सीएम
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बुधवार दोपहर कुशीनगर एयरपोर्ट पर पहुंचे. यहां से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पथरदेवा (देवरिया) में आयोजित त्रिदिवसीय किसान मेला व प्रदर्शनी में प्रतिभाग किया. डिप्टी सीएम ने शाम को कुशीनगर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से भगवान बुद्ध की नगरी कुशीनगर में चौमुखी विकास के लिए संकल्पित बताया.
जिले भर के भाजपा नेता उप मुख्यमंत्री के स्वागत में एयरपोर्ट पर मौजूद रहे. कार्यक्रम से जाते समय कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उन्होंने कहा कि कुशीनगर जनपद उनके हृदय में है. यह भगवान बुद्ध की धरती है. यहां से शांति का संदेश पूरी दुनिया में जाता है. कुशीनगर के चतुर्मुखी विकास व सर्वश्रेष्ठ विकास के लिए सरकार कृत संकल्पित है.
जनप्रतिनिधियों के माध्यम से जो भी प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं उस पर कार्य किया जाएगा. जो भी कार्य हैं वे समय-सीमा में पूरे हों उसके लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. हर परिस्थिति में कुशीनगर को सर्वश्रेष्ठ जनपद के रूप में स्थापित करने के लिए वे संकल्पित हैं, जो भी दुश्वारियां है उसका निराकरण करेंगे. एयरपोर्ट के बंद परिचालन के संदर्भ में कहा कि अधिकारियों से वार्ता चल रही है तथा भारत सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्री से कल ही वे इस संदर्भ में फोन पर वार्ता कर समस्या का निराकरण करने का प्रयास करेंगे. उन्होनें कहा हवाई यातायात जल्द शुरू किया जाएगा.