कुशीनगर : तरयासुजान थाना क्षेत्र के रामपुर बंगरा गांव के बगीचे में शनिवार देर शाम एक बालक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. बात लोगों में पहुंची तो गांव के लोग इकट्ठा हुए और पुलिस को सूचना दिए. शव की शिनाख्त घर से 4 दिन पहले गायब हुए आठ वर्षीय संदीप के रूप में हुई, जो संजय चौहान का पुत्र था. मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है.
घर से लीची खाने की बात कह निकला था मासूम
मिली जानकारी के अनुसार कुशीनगर जिले के तरिया सुजान थाना क्षेत्र के रामपुर बंगरा गांव के एक 8 वर्षीय बालक संदीप पुत्र संजय चौहान 4 दिन पहले घर से लीची खाने जाने की बात कहकर बाहर गया था, लेकिन वापस नहीं लौटा. जिसके बाद परिजनों ने खोजबीन शुरू की और पुलिस को भी इसकी सूचना दिए. लेकिन गायब मासूम का कहीं पता ना लग सका. परिजन पुलिस के अलावा खुद भी मासूम की तलाश कर रहे थे. शनिवार की देर शाम करीब 7 बजे रामपुर बंगरा गांव के बगीचे में एक मासूम का शव मिलने की बात सामने आई. लोगों ने जब उसकी शिनाख्त की, तो उसकी पहचान घर से 4 दिन पहले गायब 8 वर्षीय संदीप के रूप में हुई. इसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया. ग्रामीणों ने मासूम के शव मिलने की सूचना तरया सुजान पुलिस को दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने मासूम के शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- corona update: UP के लिए राहत वाला रविवार, कोरोना संक्रमितों की संख्या में आई कमी
पुलिस मामले में जल्द खुलासे की कर रही बात
घर से गुमशुदा मासूम का शव मिलने की सूचना पर घटनास्थल का जायजा लेने, कुशीनगर जिले के अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) अयोध्या प्रसाद सिंह पहुंचे. तरया सुजान पुलिस को मामले को गंभीरता से लेते हुए जांचकर कार्रवाई के निर्देश दिए. इस पूरे मामले पर तरया सुजान थाना के प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने मीडिया को बताया कि बालक की गुमशुदगी दर्ज कर छानबीन चल रही थी. इस बीच शव मिलने की सूचना मिली. जल्द पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक इस मामले में पुलिस कुछ महिला और पुरुषों को थाने लाकर पूछताछ कर रही है.