कुशीनगर: नौरंगिया थाना क्षेत्र के सरपतही निवासी सीआरपीएफ जवान दीपेंद्र दुबे (33) का शव बुधवार को गांव पहुंचा. जवान का शव पहुंचते ही गांव में मातम फैल गया. बृहस्पतिवार को शहीद का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ हनुमानगंज थाना क्षेत्र स्थित पनियहवा नारायणी नदी के किनारे किया गया. इस मौके पर उपजिलाधिकारी की मौजूदगी में पुलिसकर्मियों ने सलामी देकर अंतिम विदाई दी, उनको मुखाग्नि उनके बड़े भाई ने दी.
बताते चलें कि सरपतही निवासी बृजभान दुबे के छोटे पुत्र दीपेंद्र दुबे सीआरपीएफ में सिपाही पद पर अरुणाचल प्रदेश में तैनात थे. बीते सोमवार की देर शाम परिजनों को अचानक उनकी मौत की खबर मिली. वे कुछ दिन से बीमार चल रहे थे. उनकी मौत की खबर मिलते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई. मृतक की पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है. अभी तक वह सदमे से उबर नहीं सकी हैं. उनकी दो बेटियां हैं एक 5 साल और दूसरी 3 साल की.
इसे भी पढ़ें-शहीद सराज सिंह का हुआ अंतिम संस्कार, योगी सरकार देगी परिवार के एक सदस्य को नौकरी और 50 लाख
शहीद दीपेंद्र दुबे के अंतिम संस्कार में जिले के आलाधिकारी के सांसद विजय कुमार दुबे, उप जिलाधिकारी खड्डा अरविंद कुमार, थानाध्यक्ष खड्डा धनवीर सिंह, कांग्रेस नेता राजकुमार सिंह और थानाध्यक्ष हनुमानगंज पंकज गुप्ता सहित सरपता ही गांव निवासी एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे.