ETV Bharat / state

Kushinagar shop theft : मोबाइल की दुकान में चोरी करने वाले पांच गिरफ्तार, चार करोड़ की चरस भी बरामद

कुशीनगर में मोबाइल की दुकान से चोरों ने चोरी (Kushinagar shop theft) की थी. पुलिस ने इस घटना का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने पांच आरोपियों को भी पकड़ा है.

कुशीनगर
कुशीनगर
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 24, 2023, 4:10 PM IST

कुशीनगर : हाटा कोतवाली पुलिस ने 14 सितम्बर को मोबाइल की दुकान में हुई चोरी की घटना का खुलासा किया है. शटर काटकर चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से चार करोड़ की चरस, कार और चोरी का सामान भी बरामद हुआ है.

शटर काटकर की गई थी चोरी : कोतवाली हाटा पुलिस ने बीते 14 सितंबर को नगर पालिका हाटा गौरी चौराहे पर एमजी गैलरी मोबाइल शॉप में हुई चोरी की घटना का पर्दाफाश किया. कोतवाली में क्षेत्राधिकारी जितेंद्र सिंह कालरा ने बताया कि हाटा में गौरी चौराहे के पास एमजी गैलरी मोबाइल शॉप है. चोरों ने दुकान का शटर काटकर चोरी की. इसके बाद फरार हो गए. घटना के बाद पुलिस सक्रिय हुई और गंभीरता से घटना के अनावरण में जुट गई.

पुलिस ने चोरों के पास चरस, नकदी आदि बरामद की है.
पुलिस ने चोरों के पास चरस, नकदी आदि बरामद की है.

पुलिस ने पांच संदिग्धों को हिरासत में लिया : शुक्रवार की रात डेढ़ बजे पुलिस ने झांगा बाजार में नहर के पास से पांच संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. आरोपियों ने मोबाइल की दुकान में चोरी की घटना स्वीकार कर ली. गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान उमाशंकर दास निवासी वार्ड नौ, घोड़ासहन, पूर्वी चंपारण बिहार, विकास कुमार शाह, वार्ड नं. अठारह, नौरंगाबाद, थाना टाउन पश्चिमी चंपारण बिहार, अशोक शाह, वार्ड नंबर चौदह घोड़ासहन, जिला पूर्वी चंपारण, बिहार, राजेश कुमार जयनगर बजरंगी बाजार, थाना नौतन, पश्चिमी चंपारण बिहार व सुरेश प्रसाद जायसवाल वार्ड नंबर 31, रामलखन सिंह कालेज के पास, बेतिया, थाना मुफस्सिल, पश्चिमी चंपारण बिहार के रूप में हुई है.

आरोपियों के पास से कार भी मिली.
आरोपियों के पास से कार भी मिली.

आरोपियों के पास मिली चरस : पुलिस ने जब आरोपियों की तलाशी ली तो उनके पास से एक लाख रुपये नकद, 58 मोबाइल, चार्जर मय पिन कवर, दो अदद अवैध तमंचा, तीन अदद कारतूस, एक सफेद स्कार्पियो, 2 किलो ग्राम चरस बरामद की गई. चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग चार करोड़ बताई जा रही है. अभियुक्तों ने हाटा में मोबाइल की दुकान में चोरी की घटना में शामिल होना कबूल किया है. पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

यह भी पढ़ें : रामपुर में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 3 चोर गिरफ्तार और 3 फरार

महिलाओं के कपड़े पहनकर चोरी करने वाले शातिर गिरफ्तार, जानिए क्या है पूरा मामला?

कुशीनगर : हाटा कोतवाली पुलिस ने 14 सितम्बर को मोबाइल की दुकान में हुई चोरी की घटना का खुलासा किया है. शटर काटकर चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से चार करोड़ की चरस, कार और चोरी का सामान भी बरामद हुआ है.

शटर काटकर की गई थी चोरी : कोतवाली हाटा पुलिस ने बीते 14 सितंबर को नगर पालिका हाटा गौरी चौराहे पर एमजी गैलरी मोबाइल शॉप में हुई चोरी की घटना का पर्दाफाश किया. कोतवाली में क्षेत्राधिकारी जितेंद्र सिंह कालरा ने बताया कि हाटा में गौरी चौराहे के पास एमजी गैलरी मोबाइल शॉप है. चोरों ने दुकान का शटर काटकर चोरी की. इसके बाद फरार हो गए. घटना के बाद पुलिस सक्रिय हुई और गंभीरता से घटना के अनावरण में जुट गई.

पुलिस ने चोरों के पास चरस, नकदी आदि बरामद की है.
पुलिस ने चोरों के पास चरस, नकदी आदि बरामद की है.

पुलिस ने पांच संदिग्धों को हिरासत में लिया : शुक्रवार की रात डेढ़ बजे पुलिस ने झांगा बाजार में नहर के पास से पांच संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. आरोपियों ने मोबाइल की दुकान में चोरी की घटना स्वीकार कर ली. गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान उमाशंकर दास निवासी वार्ड नौ, घोड़ासहन, पूर्वी चंपारण बिहार, विकास कुमार शाह, वार्ड नं. अठारह, नौरंगाबाद, थाना टाउन पश्चिमी चंपारण बिहार, अशोक शाह, वार्ड नंबर चौदह घोड़ासहन, जिला पूर्वी चंपारण, बिहार, राजेश कुमार जयनगर बजरंगी बाजार, थाना नौतन, पश्चिमी चंपारण बिहार व सुरेश प्रसाद जायसवाल वार्ड नंबर 31, रामलखन सिंह कालेज के पास, बेतिया, थाना मुफस्सिल, पश्चिमी चंपारण बिहार के रूप में हुई है.

आरोपियों के पास से कार भी मिली.
आरोपियों के पास से कार भी मिली.

आरोपियों के पास मिली चरस : पुलिस ने जब आरोपियों की तलाशी ली तो उनके पास से एक लाख रुपये नकद, 58 मोबाइल, चार्जर मय पिन कवर, दो अदद अवैध तमंचा, तीन अदद कारतूस, एक सफेद स्कार्पियो, 2 किलो ग्राम चरस बरामद की गई. चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग चार करोड़ बताई जा रही है. अभियुक्तों ने हाटा में मोबाइल की दुकान में चोरी की घटना में शामिल होना कबूल किया है. पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

यह भी पढ़ें : रामपुर में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 3 चोर गिरफ्तार और 3 फरार

महिलाओं के कपड़े पहनकर चोरी करने वाले शातिर गिरफ्तार, जानिए क्या है पूरा मामला?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.