कुशीनगर: जिले की कप्तानगंज थाना पुलिस ने एक अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग का खुलासा किया है. पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए बदमाशों में 3 बदमाशों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित है. पुलिस सभी आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई कर रही है.
एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि कप्तानगंज क्षेत्र के गौनरिया से पकड़ी मदरहां जाने वाले सड़क मार्ग पर पुलिस चोकिंग कर रही थी. इसी दौरान दो बाइक को पुलिस द्वारा रोकने का इशारा किया गया. दोनों बाइकों पर 5 बदमाश सवार थे. पुलिस द्वारा बाइक रोकने के इशारे पर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने लगे. वहीं, पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक गोली एक बदमाश के पैर में लग गई. इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर पांचों बदमाशों को दबोच लिया. एसपी ने बताया कि पुलिस की पूछताछ में सभी बदमाशों का लंबा आपराधिक इतिहास निकलकर सामने आया है. पांचों बदमाश पर चोरी, लूट जैसे अपराधों में पकड़े जा चुके हैं. बदमाश सुरजीत विंद उर्फ छोटेलाल वर्तमान समय में गोरखपुर के थाना चौरी-चौरा में गैगेस्टर एक्ट में वांछित चल रहा था.
एसपी ने बताया कि इन सभी अभियुक्तों की मुलाकात देवरिया जेल में न्यायिक हिरासत के दौरान हुई थी. वहीं, देवरिया जेल में इन लोगों ने आपस में मिलकर गैंग बनाने की योजना बनाई. पांचों अभियुक्तों ने जेल से बाहर आने के बाद हाईवे और सुनसान इलाके में खड़े ट्रकों और अन्य गाड़ियों से डीजल चुराने का काम करते थे. इसके अलावा लोगों से एटीम बदलकर उनका पैसा हड़प लेते थे. चार पहिया और बाइक को चोरी करते थे. सभी आरोपियों के पास से चार पहिया वाहन समेत बाइक, एटीएम और तमंचा बरामद किया गया है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों के नाम सुधीर सैनी और सुरजीत विंद गोरखपुर के बैदौली बाबू के रहने वाले हैं. इसके अलावा रामकुमार उर्फ गुड्डू निषाद और सीताराम निषाद गोरखपुर के ही रामनगर करजहा के रहने वाले हैं. पांचवां आरोपी इरफान पसवेडा जनपद चित्रकूट का रहने वाला है.
यह भी पढे़ं- मस्जिद की दीवार पर लिखा 'जय श्री राम', क्षेत्र में तनाव का माहौल, पुलिस बल तैनात