कुशीनगर : लोकसभा चुनाव का अंतिम और सातवें चरण के लिए आगामी 19 तारीख को वोटिंग होनी है. सभी राजनीतिक पार्टियां अंतिम चरण के लिए पूरी ताकत झोंक रही है. चुनाव प्रचार के लिए आज कुशीनगर पहुंचे कांग्रेस के महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया का अलग अंदाज देखने को मिला. ज्योतिरादित्य सिंधिया कार्यक्रम में अचानक माइक लेकर मंच से नीचे उतर आए और वहीं से सीधे जनता से रुबरु होते हुए भाजपा पर सीधा प्रहार किया.
जनता के बीच पहुंच कर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा-
- मध्य प्रदेश में हाल ही में हुए चुनाव मे वहां की जनता ने भाजपा की बोरी-बिस्तर बांध कर विदा किया, इसके लिए वहां की जनता को बधाई देना चाहता हूं.
- भाजपा ने किसानों की आय दुगना करने की बात कही थी, लेकिन पांच साल में लागत दुगनी हो गई और समर्थन मूल्य आधा हो गई.
- उन्होंने देश में कांग्रेस की सरकार बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार बनी तो तत्काल किसानों का कर्जा माफ किया जाएगा.
- भाजपा के लोगों को एक नम्बर का झूठा और नौटंकी बाज तक कह डाला. उन्होंने कहा कि 19 तारीख को भाजपा को धूल चटाने का समय आ गया है.