कुशीनगर: देश और प्रदेश मे चल रहे स्वच्छता अभियान की पोल कुशीनगर जिले में खुलकर सामने आ रही है. जिले के खड्डा तहसील क्षेत्र के सिसवा गोपाल गांव में 1,000 से अधिक शौचालयों का निर्माण हुआ है, लेकिन अधिकतर अपने आप गिरते चले जा रहे हैं. न चाहते हुए भी ग्रामीणों को अब खुले में शौच जाना पड़ रहा है.
टूटे पड़े हैं, गांव के शौचालय-
- खड्डा तहसील क्षेत्र के सिसवा गोपाल गांव में इन दिनों सिर्फ स्वच्छता अभियान को लेकर चर्चाओं में है.
- इस गांव में 1,000 से अधिक शौचालयों का निर्माण हुआ है, लेकिन जमीन पर केवल 500 के आस-पास ही बने दिख रहे हैं.
- गांव की कौलेश्वरी पत्नी सूक्खल, काफी संख्या में लोगों ने शौचालय से सम्बन्धित अपनी शिकायत दर्ज कराई है.
शौचालय निर्माण में व्यापक धांधली की गयी है, जो आधे अधूरे शौचालय बने हैं वो अपने आप ही गिर रहे हैं. इस कारण महिलाओं को इन दिनों शौच के लिए खेतों का सहारा लेना पड़ रहा है.
-इन्द्रेश कुमार, स्थानीय ग्रामीण
आपके माध्यम से सूचना मिली है. मैं टीम बनाकर जांच करवाता हूं और दस दिन मे रिपोर्ट सामने आ जाएगी.
-विनय कुमार द्विवेदी, बीडीओ, खड्डा ब्लॉक