ETV Bharat / state

जमीनी विवाद में दो पक्षों में मारपीट, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

कुशीनगर जिले के बरवापट्टी थाना क्षेत्र के दशहवा हनुमान चौक के पास जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई. इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. विवाद के बाद दोनों पक्षों ने सड़क पर जाम लगा दिया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने लाठीचार्ज कर स्थिति को काबू किया. लाठीचार्ज के दौरान कई लोग घायल हो गए.

जमीनी विवाद में दो पक्षों में मारपीट
जमीनी विवाद में दो पक्षों में मारपीट
author img

By

Published : Feb 28, 2021, 6:43 PM IST

कुशीनगर: जिले के बरवापट्टी थाना क्षेत्र के दशहवा हनुमान चौक के पास जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई. इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. विवाद के बाद दोनों पक्षों ने सड़क पर जाम लगा दिया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने लाठीचार्ज कर स्थिति को काबू किया. लाठीचार्ज के दौरान कई लोग घायल हो गए.

जमीनी विवाद में दो पक्षों में मारपीट

दरअसल, बरवापट्टी थाना क्षेत्र के दशहवा गांव के रहने वाले योगेंद्र, राजेंद्र, हरिलाल पुत्र भेखा और अशर्फी के परिजनों को सन 1970 में 45 कठ्ठा जमीन का पट्टा मिला था, जिस पर पक्का निर्माण कराने को लेकर दोनों पक्षों के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था. कई बार राजस्व विभाग की टीम द्वारा पैमाइश कर सीमांकन भी किया गया. उसके बावजूद एक पक्ष द्वारा उस जमीन पर अपना हक बताकर निर्माण रोक कार्य रोक दिया जाता था, जबकि दूसरा पक्ष उस जमीन पर अपना पट्टा बताकर निर्माण करवा रहा था.

वहीं वन विभाग उस जमीन को अपना बता रहा है. ऐसे में रविवार को अशर्फी के पक्ष के गाजी हुसैन व अन्य लोग वहां बांस काट रहे थे तभी दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति ने बांस काटने से मना कर लिया. इस दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी. कहासुनी होते-होते विवाद शुरू हो गया. देखते ही देखते विवाद हिंसक हो गया और लाठी-डंडे चलने लगे, जिसमें दोनों पक्षों के सात लोग घायल हो गए.

पुलिस ने लाठीचार्ज कर खुलवाया जाम
मारपीट के बाद दोनों पक्षों ने सड़क पर जाम दिया. सूचना पर बरवापट्टी पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन नाराज लोगों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. सूचना मिलने पर सीओ तमकुहीराज फूलचंद कनौजिया समेत तीन थानों की पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ा और स्थिति को काबू किया. फिलहाल बवाल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने 7-8 लोगों को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

प्रशासन ने रोका विवादित जमीन पर निर्माण कार्य
मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार विकास सिंह ने बताया कि पैमाइश के बाद एक पक्ष निर्माण कार्य करा रहा था, जिससे दूसरे पक्ष को आपत्ति थी. विवादित जमीन के बगल में वन विभाग की भी जमीन है, जिस पर कब्जे की सोच विवाद का मुख्य कारण है. वहीं वन विभाग ने भी अपनी जमीन को चिन्हित करने की मांग की हैं. विवादित जमीन पर निर्माण कार्य रुकवा दिया गया है.

कुशीनगर: जिले के बरवापट्टी थाना क्षेत्र के दशहवा हनुमान चौक के पास जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई. इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. विवाद के बाद दोनों पक्षों ने सड़क पर जाम लगा दिया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने लाठीचार्ज कर स्थिति को काबू किया. लाठीचार्ज के दौरान कई लोग घायल हो गए.

जमीनी विवाद में दो पक्षों में मारपीट

दरअसल, बरवापट्टी थाना क्षेत्र के दशहवा गांव के रहने वाले योगेंद्र, राजेंद्र, हरिलाल पुत्र भेखा और अशर्फी के परिजनों को सन 1970 में 45 कठ्ठा जमीन का पट्टा मिला था, जिस पर पक्का निर्माण कराने को लेकर दोनों पक्षों के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था. कई बार राजस्व विभाग की टीम द्वारा पैमाइश कर सीमांकन भी किया गया. उसके बावजूद एक पक्ष द्वारा उस जमीन पर अपना हक बताकर निर्माण रोक कार्य रोक दिया जाता था, जबकि दूसरा पक्ष उस जमीन पर अपना पट्टा बताकर निर्माण करवा रहा था.

वहीं वन विभाग उस जमीन को अपना बता रहा है. ऐसे में रविवार को अशर्फी के पक्ष के गाजी हुसैन व अन्य लोग वहां बांस काट रहे थे तभी दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति ने बांस काटने से मना कर लिया. इस दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी. कहासुनी होते-होते विवाद शुरू हो गया. देखते ही देखते विवाद हिंसक हो गया और लाठी-डंडे चलने लगे, जिसमें दोनों पक्षों के सात लोग घायल हो गए.

पुलिस ने लाठीचार्ज कर खुलवाया जाम
मारपीट के बाद दोनों पक्षों ने सड़क पर जाम दिया. सूचना पर बरवापट्टी पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन नाराज लोगों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. सूचना मिलने पर सीओ तमकुहीराज फूलचंद कनौजिया समेत तीन थानों की पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ा और स्थिति को काबू किया. फिलहाल बवाल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने 7-8 लोगों को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

प्रशासन ने रोका विवादित जमीन पर निर्माण कार्य
मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार विकास सिंह ने बताया कि पैमाइश के बाद एक पक्ष निर्माण कार्य करा रहा था, जिससे दूसरे पक्ष को आपत्ति थी. विवादित जमीन के बगल में वन विभाग की भी जमीन है, जिस पर कब्जे की सोच विवाद का मुख्य कारण है. वहीं वन विभाग ने भी अपनी जमीन को चिन्हित करने की मांग की हैं. विवादित जमीन पर निर्माण कार्य रुकवा दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.