ETV Bharat / state

मूर्ति विजर्सन विवाद में 11 पर मुकदमा दर्ज, गांव में पीएसी तैनात - कुशीनगर में मूर्ति विजर्सन

कुशीनगर में हुए मूर्ति विजर्सन विवाद (idol immersion dispute kushinagar) में पुलिस ने 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. वहीं गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पीएसी तैनात कर दी गई है.

etv bharat
मूर्ति विजर्सन विवाद में 11 पर मुकदमा दर्ज
author img

By

Published : Oct 8, 2022, 11:03 PM IST

कुशीनगर: नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र में गुरुवार को खैरी गांव में मूर्ति विजर्सन विवाद (idol immersion dispute kushinagar) के मामले में पुलिस ने सख्त रुख अपनाया हैं. पुलिस ने ग्राम प्रधान की तहरीर पर 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. वहीं, पुलिस तीन लोगों को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी है. गांव में शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पीएसी तैनात कर दी गई .

नेबुआ नौरंगिया थाना के खैरी गांव में गुरुवार को मूर्ति विसर्जन के दौरान तनाव उत्पन्न हो गया. स्थानीय लोगों के अनुसार, हर वर्ष की तरह इस बार भी नवरात्रि में गांव के प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में मां दुर्गा की प्रतिमा रखकर पूजा की गई. गुरुवार को दुर्गा पूजा समिति के युवक ढोल-नगाड़े के साथ मूर्ति विसर्जन के निकले थे. इस दौरान दूसरे समुदाय के कुछ युवकों ने रास्ते में ट्रेलर खड़ा करके प्रतिमा को आगे जाने से रोक दिया. इसके बाद दोनों समुदायों के लोग आमने-सामने हो गए. मामले की जानकारी मिलते ही एसपी धवल जायसवाल समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे. इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है. वहीं, दोनों समुदायों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया और दुर्गा प्रतिमा को विसर्जित कराया.

इस मामले में खैरी गांव के ग्राम प्रधान सूर्यजीत सिंह ने थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी. वहीं, थानाध्यक्ष अतुल कुुमार श्रीवास्तव ने बताया कि प्रधान की तहरीर पर 11 लोगों के मुकदमा केस दर्ज किया गया है. शनिवार को तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़ें: मूर्ति विसर्जन में माहौल बिगाड़ने की कोशिश, 4 हिरासत लिए गए

कुशीनगर: नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र में गुरुवार को खैरी गांव में मूर्ति विजर्सन विवाद (idol immersion dispute kushinagar) के मामले में पुलिस ने सख्त रुख अपनाया हैं. पुलिस ने ग्राम प्रधान की तहरीर पर 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. वहीं, पुलिस तीन लोगों को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी है. गांव में शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पीएसी तैनात कर दी गई .

नेबुआ नौरंगिया थाना के खैरी गांव में गुरुवार को मूर्ति विसर्जन के दौरान तनाव उत्पन्न हो गया. स्थानीय लोगों के अनुसार, हर वर्ष की तरह इस बार भी नवरात्रि में गांव के प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में मां दुर्गा की प्रतिमा रखकर पूजा की गई. गुरुवार को दुर्गा पूजा समिति के युवक ढोल-नगाड़े के साथ मूर्ति विसर्जन के निकले थे. इस दौरान दूसरे समुदाय के कुछ युवकों ने रास्ते में ट्रेलर खड़ा करके प्रतिमा को आगे जाने से रोक दिया. इसके बाद दोनों समुदायों के लोग आमने-सामने हो गए. मामले की जानकारी मिलते ही एसपी धवल जायसवाल समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे. इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है. वहीं, दोनों समुदायों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया और दुर्गा प्रतिमा को विसर्जित कराया.

इस मामले में खैरी गांव के ग्राम प्रधान सूर्यजीत सिंह ने थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी. वहीं, थानाध्यक्ष अतुल कुुमार श्रीवास्तव ने बताया कि प्रधान की तहरीर पर 11 लोगों के मुकदमा केस दर्ज किया गया है. शनिवार को तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़ें: मूर्ति विसर्जन में माहौल बिगाड़ने की कोशिश, 4 हिरासत लिए गए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.