ETV Bharat / state

मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के पैरों पर गिरा दिव्यांग, फिर भी नहीं सुनी फरियाद - कुशीनगर ताजा खबर

कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह अपने दो दिवसीय दौरे पर कल यानी शनिवार को कुशीनगर पहुंचे थे. इसी दौरान वह शनिवार को सर्किट हाउस पहुंचे, जहां से निकलते समय बलकुड़िया निवासी दिव्यांग शत्रुघ्न प्रसाद मंत्री के पैरों में गिरकर अपनी फरियाद सुनाने लगा. मंत्री ने अपने कदमों में गिरे दिव्यांग फरियादी की न फरियाद सुनी और न ही उसे अपने कदमों से उठाने का प्रयास किया.

etv bharat
मंत्री स्वतंत्र देव सिंह
author img

By

Published : Jun 12, 2022, 4:41 PM IST

Updated : Jun 12, 2022, 6:39 PM IST

कुशीनगरः स्वतंत्र देव सिंह कुशीनगर में दो दिवसीय दौरे पर हैं, इसी दौरान वह शनिवार को सर्किट हाउस पहुंचे, जहां से निकलते समय पडरौना तहसील क्षेत्र के बलकुड़िया निवासी दिव्यांग शत्रुघ्न प्रसाद मंत्री के पैरों में गिरकर अपनी फरियाद सुनाने लगा. मंत्री ने अपने कदमों में गिरे दिव्यांग फरियादी की न फरियाद सुनी और न ही उसे अपने कदमों से उठाने का प्रयास किया. बल्कि दूर करते हुए मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह आगे बढ़ गए. इस दौरान फरियादी वहीं गिरकर बेहोश हो गया और मंत्री ने मुड़कर भी उस दिव्यांग की तरफ नहीं देखा. मंत्री की कार्यशैली के साथ-साथ भाजपा की जमकर टिप्पणी की जा रही है.

बता दें, कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व ग्रामीण जल आपूर्ति विभाग मंत्री स्वतंत्र देव सिंह दो दिवसीय दौरे पर कुशीनगर पहुंचे थे. उन्होंने दौरे के दूसरे दिन यानी रविवार को ग्राम पंचायत प्रसादपुर, विकास खंड पडरौना में निर्माणाधीन अमृत सरोवर का निरीक्षण किया. अमृत सरोवर में उन्होनें श्रम दान किया और सरोवर तट पर वृक्षारोपण भी किया.

मंत्री स्वतंत्र देव सिंह
पडरौना नगर के प्रसादपुर ग्राम पंचायत में पहुंचे कैबिनेट मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने निर्माणधीन अमृत सरोवर का निरीक्षण कर वहां उपस्थित जन समूह को संबोधित किया. मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने बताया कि बैंक खाता, प्रधानमंत्री बीमा योजना, स्वच्छता, शौचालय, गैस कनेक्शन, आयुष्मान कार्ड, पीएम किसान निधि योजना ये सब प्रधानमंत्री की सोच है. उन्होनें कहा कि गांव की आने वाली पीढ़ी को बचाना है. मिट्टी को स्वस्थ रखो तभी आप स्वस्थ रहोगे. उन्होंने कहा कि घर का आंगन गोबर की पुताई से स्वस्थ रहेगा.

पढ़ेंः डिप्टी सीएम का कांग्रेस पर वार, बोले- कांग्रेस की स्थिति चोर की दाढ़ी में तिनके जैसी

करोड़ों की बिल्डिंग में लड़का शराबी हो जाए, तो झोपड़पट्टी बन जाएगी और झोपड़पट्टी में संस्कारी बच्चा हो तो बिल्डिंग बन जाएगी. मंत्री जल शक्ति, बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री संदीप सिंह और राज्यमंत्री समाज कल्याण संजीव सिंह गौड़ के साथ उपस्थित सांसद कुशीनगर विजय दुबे, विधायक, जिला भाजपाध्यक्ष प्रेमचंद मिश्र और जिलाधिकारी एस राजलिंगम आदि ने अमृत सरोवर निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. साथ ही सभी ने श्रम दान भी किया. हाथ में कुदाल लेकर माननीय गणों ने मिट्टी हटाई. इसके बाद वृक्षारोपण का कार्यक्रम संपन्न कराया गया.


प्रदेश की छवि सीएम योगी ने सुधारी

कार्यक्रम में उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की छवि को सुधारने का कार्य सीएम योगी ने किया. सरकार बनने के 100 दिन के अंदर ही मंत्री योजनाओं का फीडबैक ले रहे हैं. समाज के अंतिम पायदान तक योजनाएं. यह सुनिश्चित किया जा रहा है. उन्होनें सरोवर निर्माण कार्य पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि अमृत सरोवर का कार्य अच्छा चल रहा है. राज्यमंत्री समाज कल्याण ने कहा कि देश के विकास के लिए प्रधानमंत्री जी ने सोचा है.

पढ़ेंः डिप्टी सीएम का कांग्रेस पर वार, बोले- कांग्रेस की स्थिति चोर की दाढ़ी में तिनके जैसी

अमृत सरोवर के निर्माण से बुजुर्गों का हो रहा कार्य

कुशीनगर सांसद ने कहा कि जल बिन जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है. सरोवर उपेक्षित पड़े हुए थे, अमृत सरोवर के निर्माण से गांव के बड़े बुजुर्गों को जोड़ने का कार्य किया जा रहा है. महिलाएं धार्मिक कार्यों से भी जुड़ सकेंगी. स्थल पर पहुंचकर गांव के बड़े बुजुर्गो का आशीर्वाद लेकर सरोवर का शिलान्यास और निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया जा रहा है, यह एक अच्छी पहल है.

बुद्ध महापरिनिर्वाण में की पूजा अर्चना

निर्धारित कार्यक्रम के बाद मंत्री सीधे बुद्धाघाट कुशीनगर पहुंचे. जहां वृक्षारोपण के साथ साथ हिरण्यवती नदी आस पास के क्षेत्रों का उन्होनें निरीक्षण किया और परिसर स्थित मंदिर में शीश नवाया. उनका अगला पड़ाव महापरिनिर्वाण मंदिर का था. मंदिर में उन्होनें पूजा अर्चना की. इस अवसर पर माननीय विधायक खड्डा विवेकानंद पांडेय, जिला भाजपा अध्यक्ष प्रेम चंद मिश्र, पूर्व विधायक कुशीनगर रजनी कांत मणि त्रिपाठी, जनपद स्तरीय अधिकारी गण व अन्य जनप्रतिनिधिगणों की भी मौजूदगी रही.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कुशीनगरः स्वतंत्र देव सिंह कुशीनगर में दो दिवसीय दौरे पर हैं, इसी दौरान वह शनिवार को सर्किट हाउस पहुंचे, जहां से निकलते समय पडरौना तहसील क्षेत्र के बलकुड़िया निवासी दिव्यांग शत्रुघ्न प्रसाद मंत्री के पैरों में गिरकर अपनी फरियाद सुनाने लगा. मंत्री ने अपने कदमों में गिरे दिव्यांग फरियादी की न फरियाद सुनी और न ही उसे अपने कदमों से उठाने का प्रयास किया. बल्कि दूर करते हुए मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह आगे बढ़ गए. इस दौरान फरियादी वहीं गिरकर बेहोश हो गया और मंत्री ने मुड़कर भी उस दिव्यांग की तरफ नहीं देखा. मंत्री की कार्यशैली के साथ-साथ भाजपा की जमकर टिप्पणी की जा रही है.

बता दें, कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व ग्रामीण जल आपूर्ति विभाग मंत्री स्वतंत्र देव सिंह दो दिवसीय दौरे पर कुशीनगर पहुंचे थे. उन्होंने दौरे के दूसरे दिन यानी रविवार को ग्राम पंचायत प्रसादपुर, विकास खंड पडरौना में निर्माणाधीन अमृत सरोवर का निरीक्षण किया. अमृत सरोवर में उन्होनें श्रम दान किया और सरोवर तट पर वृक्षारोपण भी किया.

मंत्री स्वतंत्र देव सिंह
पडरौना नगर के प्रसादपुर ग्राम पंचायत में पहुंचे कैबिनेट मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने निर्माणधीन अमृत सरोवर का निरीक्षण कर वहां उपस्थित जन समूह को संबोधित किया. मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने बताया कि बैंक खाता, प्रधानमंत्री बीमा योजना, स्वच्छता, शौचालय, गैस कनेक्शन, आयुष्मान कार्ड, पीएम किसान निधि योजना ये सब प्रधानमंत्री की सोच है. उन्होनें कहा कि गांव की आने वाली पीढ़ी को बचाना है. मिट्टी को स्वस्थ रखो तभी आप स्वस्थ रहोगे. उन्होंने कहा कि घर का आंगन गोबर की पुताई से स्वस्थ रहेगा.

पढ़ेंः डिप्टी सीएम का कांग्रेस पर वार, बोले- कांग्रेस की स्थिति चोर की दाढ़ी में तिनके जैसी

करोड़ों की बिल्डिंग में लड़का शराबी हो जाए, तो झोपड़पट्टी बन जाएगी और झोपड़पट्टी में संस्कारी बच्चा हो तो बिल्डिंग बन जाएगी. मंत्री जल शक्ति, बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री संदीप सिंह और राज्यमंत्री समाज कल्याण संजीव सिंह गौड़ के साथ उपस्थित सांसद कुशीनगर विजय दुबे, विधायक, जिला भाजपाध्यक्ष प्रेमचंद मिश्र और जिलाधिकारी एस राजलिंगम आदि ने अमृत सरोवर निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. साथ ही सभी ने श्रम दान भी किया. हाथ में कुदाल लेकर माननीय गणों ने मिट्टी हटाई. इसके बाद वृक्षारोपण का कार्यक्रम संपन्न कराया गया.


प्रदेश की छवि सीएम योगी ने सुधारी

कार्यक्रम में उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की छवि को सुधारने का कार्य सीएम योगी ने किया. सरकार बनने के 100 दिन के अंदर ही मंत्री योजनाओं का फीडबैक ले रहे हैं. समाज के अंतिम पायदान तक योजनाएं. यह सुनिश्चित किया जा रहा है. उन्होनें सरोवर निर्माण कार्य पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि अमृत सरोवर का कार्य अच्छा चल रहा है. राज्यमंत्री समाज कल्याण ने कहा कि देश के विकास के लिए प्रधानमंत्री जी ने सोचा है.

पढ़ेंः डिप्टी सीएम का कांग्रेस पर वार, बोले- कांग्रेस की स्थिति चोर की दाढ़ी में तिनके जैसी

अमृत सरोवर के निर्माण से बुजुर्गों का हो रहा कार्य

कुशीनगर सांसद ने कहा कि जल बिन जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है. सरोवर उपेक्षित पड़े हुए थे, अमृत सरोवर के निर्माण से गांव के बड़े बुजुर्गों को जोड़ने का कार्य किया जा रहा है. महिलाएं धार्मिक कार्यों से भी जुड़ सकेंगी. स्थल पर पहुंचकर गांव के बड़े बुजुर्गो का आशीर्वाद लेकर सरोवर का शिलान्यास और निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया जा रहा है, यह एक अच्छी पहल है.

बुद्ध महापरिनिर्वाण में की पूजा अर्चना

निर्धारित कार्यक्रम के बाद मंत्री सीधे बुद्धाघाट कुशीनगर पहुंचे. जहां वृक्षारोपण के साथ साथ हिरण्यवती नदी आस पास के क्षेत्रों का उन्होनें निरीक्षण किया और परिसर स्थित मंदिर में शीश नवाया. उनका अगला पड़ाव महापरिनिर्वाण मंदिर का था. मंदिर में उन्होनें पूजा अर्चना की. इस अवसर पर माननीय विधायक खड्डा विवेकानंद पांडेय, जिला भाजपा अध्यक्ष प्रेम चंद मिश्र, पूर्व विधायक कुशीनगर रजनी कांत मणि त्रिपाठी, जनपद स्तरीय अधिकारी गण व अन्य जनप्रतिनिधिगणों की भी मौजूदगी रही.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jun 12, 2022, 6:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.