कुशीनगर: अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थलों में शामिल भगवान बुद्ध के महापरिनिर्वाण स्थली (buddha mahaparinirvan place) के मंदिरों को कोरोना के कारण 15 जून तक बंद करने का आदेश दिया गया था. आगामी 16 जून से बुद्ध के महापरिनिर्वाण स्थली को खोलने की तैयारी है. पर्यटन स्थली के खुलने को लेकर क्षेत्रीय व्यापारियों में उम्मीद जगी है.
लौटेगी कुशीनगर पर्यटन स्थल की रौनक
कुशीनगर के ऐतिहासिक एवं पुरातात्विक धरोहर (historical and archaeological heritage) बुद्ध महापरिनिर्वाण स्थली आम लोगों के लिए आगामी 16 जून को खोल दी जाएगी. इससे स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि कोरोना की दूसरी लहर के बाद कुशीनगर की रौनक फिर से लौट आएगी. यहां आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं को बुद्ध स्थली के साथ ही अन्य मंदिरों के दर्शन हो सकेंगे. वहीं, पर्यटन से जुड़े कारोबार और कारोबारियों को भी लाभ होगा.
मायूस होकर लौट रहे थे श्रद्धालु
देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर (second wave of coronavirus) के चलते सभी धरोहरों को 15 जून तक बंद करने के आदेश दिए गए थे. इसके बाद महापरिनिर्वाण स्थली, माथा कुंवर और रामाधार स्तूप के प्रवेश द्वारों पर ताले लटका दिए गए थे. इसके चलते दूर-दूर से आने वाले श्रद्धालु और पर्यटक मायूस होकर लौट रहे थे.
16 जून से होगा महापरिनिर्वाण का दर्शन
अनुविभाग के अधिकारी/निदेशक डॉक्टर एनके पाठक के मुताबिक, कोरोना संक्रमण (corona infection) के नियंत्रण में आने के बाद भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने अपने आदेशों को आगे नहीं बढ़ाया है. 16 जून को इन मंदिरों को खुलने की उम्मीद बढ़ गई है. इस संबंध में स्थानीय पुरातत्व संरक्षण अधिकारी शादाब खान ने बताया कि उम्मीद है कि 16 जून से पर्यटन और श्रद्धालु महापरिनिर्वाण स्थली के दर्शन कर सकेंगे.
इसे भी पढ़ें- horoscope today 13 june 2021 राशिफल : मिथुन, कन्या, कुंभ, मीन राशि वालों के लिए जानें कैसा रहेगा आज का दिन