ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी बसपा, आनन्द दुबे ने हाथ में थामी कमान - विधानसभा चुनाव 2022

यूपी के कुशीनगर में बसपा के वरिष्ठ नेता आनन्द दुबे ने पहुंचकर संगठन को मजबूती से विधानसभा चुनाव में उतारने के लिए रणनीति पर चर्चा कर कार्यकर्ताओं में जोश भरा.

विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी बसपा
विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी बसपा
author img

By

Published : Dec 12, 2021, 10:54 PM IST

कुशीनगर: आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को देखते हुए बहुजन समाज पार्टी भी अब जिले के चुनावी मैदान में अपनी तैयारियों में जुट गई हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में कुशीनगर जिले में बहुजन समाज पार्टी का दबदबा देखा गया था, जिसमें कई सीटों पर वह सपा को पछाड़कर दूसरे स्थान पर थी. इस विधानसभा चुनाव में अब तक पार्टी की गतिविधियां लगभग न के बराबर थीं. वहीं जिले के कई नामी बहुजन समाज पार्टी के चेहरे भी पार्टी का दामन छोड़ चुके हैं. ऐसे में भूजौली खुर्द गांव के एक कार्यक्रम में जिले के बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता आनन्द दुबे ने पहुंचकर संगठन को मजबूती से विधानसभा चुनाव में उतारने के लिए रणनीति पर चर्चा कर कार्यकर्ताओं में जोश भरा.

बसपा के कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी के बीच जिले में बसपा के वरिष्ठ नेता आनन्द दुबे पहुंचे. उन्होंने भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलन के बाद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहब भीमराव आंबेडकर द्वारा निर्मित संविधान ने पिछड़े और गरीब तबके के लोगों को सम्मान दिलाया. साथ ही उनके अधिकारों को उन तक पहुंचाया. इसी कारण विश्व में हमारे संविधान की महानता प्रदर्शित होती है, क्योंकि हमारे संविधान में हर व्यक्ति को लोकतंत्र में समान रूप से भागीदार बनाया गया है. उन्हीं के आदर्शों पर चलकर बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने दलितों और पिछड़ों के हकों की लड़ाई और अधिकारों के लिए बहुजन समाज पार्टी को बनाया. आज कुछ लोग इस संगठन को तोड़ने में लगे हैं, पर उन्हें यह ज्ञात होना चाहिए कि बहुजन समाज पार्टी एक विचारधारा है और इस बार फिर 2022 के चुनाव में बसपा की सरकार बनाने के लिए मेहनत करेंगे.

विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी बसपा

ईटीवी भारत से बात करते हुए आनन्द दुबे ने बताया कि हमारी सिर्फ एक नेता हैं. बहन कुमारी मायावती बहुजन समाज पार्टी एक विचारधारा है. हम सब उसी का अनुसरण करते हैं. हमारा किसी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं हैं और हम विचारधारा के आधार पर चुनाव लड़ेंगे. बहुत लोग दलबल पर लड़ रहे हैं पर जो हमारी पार्टी से जा रहा है हम उसे वापस नहीं बुला रहे हैं. क्योंकि जो पार्टी की विचारधारा को मानेगा वो हमारे साथ रहेगा.

कुशीनगर: आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को देखते हुए बहुजन समाज पार्टी भी अब जिले के चुनावी मैदान में अपनी तैयारियों में जुट गई हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में कुशीनगर जिले में बहुजन समाज पार्टी का दबदबा देखा गया था, जिसमें कई सीटों पर वह सपा को पछाड़कर दूसरे स्थान पर थी. इस विधानसभा चुनाव में अब तक पार्टी की गतिविधियां लगभग न के बराबर थीं. वहीं जिले के कई नामी बहुजन समाज पार्टी के चेहरे भी पार्टी का दामन छोड़ चुके हैं. ऐसे में भूजौली खुर्द गांव के एक कार्यक्रम में जिले के बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता आनन्द दुबे ने पहुंचकर संगठन को मजबूती से विधानसभा चुनाव में उतारने के लिए रणनीति पर चर्चा कर कार्यकर्ताओं में जोश भरा.

बसपा के कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी के बीच जिले में बसपा के वरिष्ठ नेता आनन्द दुबे पहुंचे. उन्होंने भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलन के बाद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहब भीमराव आंबेडकर द्वारा निर्मित संविधान ने पिछड़े और गरीब तबके के लोगों को सम्मान दिलाया. साथ ही उनके अधिकारों को उन तक पहुंचाया. इसी कारण विश्व में हमारे संविधान की महानता प्रदर्शित होती है, क्योंकि हमारे संविधान में हर व्यक्ति को लोकतंत्र में समान रूप से भागीदार बनाया गया है. उन्हीं के आदर्शों पर चलकर बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने दलितों और पिछड़ों के हकों की लड़ाई और अधिकारों के लिए बहुजन समाज पार्टी को बनाया. आज कुछ लोग इस संगठन को तोड़ने में लगे हैं, पर उन्हें यह ज्ञात होना चाहिए कि बहुजन समाज पार्टी एक विचारधारा है और इस बार फिर 2022 के चुनाव में बसपा की सरकार बनाने के लिए मेहनत करेंगे.

विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी बसपा

ईटीवी भारत से बात करते हुए आनन्द दुबे ने बताया कि हमारी सिर्फ एक नेता हैं. बहन कुमारी मायावती बहुजन समाज पार्टी एक विचारधारा है. हम सब उसी का अनुसरण करते हैं. हमारा किसी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं हैं और हम विचारधारा के आधार पर चुनाव लड़ेंगे. बहुत लोग दलबल पर लड़ रहे हैं पर जो हमारी पार्टी से जा रहा है हम उसे वापस नहीं बुला रहे हैं. क्योंकि जो पार्टी की विचारधारा को मानेगा वो हमारे साथ रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.