कुशीनगर: उत्तर प्रदेश में सत्ता संभालते ही योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के विभिन्न ऐतिहासिक स्थलों का नाम बदलने की मुहिम चलाई थी जो अनवरत जारी है. नाम बदलने की मुहिम को लेकर अब कुशीनगर की विधानसभा फाजिलनगर से भाजपा के विधायक गंगा सिंह कुशवाहा भी मैदान में उतर आए हैं. उन्होंने सीएम योगी को पत्र लिखकर फाजिलनगर का नाम बदलने को कहा है.
दरअसल, नाम बदलने के क्रम में कुशीनगर जनपद में पड़ने वाले 332 विधानसभा फाजिलनगर से भाजपा के विधायक गंगा सिंह कुशवाहा ने भी फाजिलनगर का नाम बदलने को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है. विधायक गंगा सिंह कुशवाहा के द्वारा फाजिलनगर का नाम बदलने को लेकर सीएम को भेजा गया यह पत्र क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.
बता दें कि गौतम बुद्ध की तरह ही दुनिया को अहिंसा का संदेश देने वाले जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर महावीर स्वामी की निर्वाण स्थली भी कुशीनगर जिले में है. उनसे ताल्लुक रखने वाले फाजिलनगर क्षेत्र में कई ऐसे टीले हैं, जिन्हें इतिहासकार भी प्रमाणित कर चुके हैं. फिर भी इन्हें पर्यटन स्थल के रूप में विकसित नहीं किया जा सका है.
इसको देखते हुए फाजिलनगर के विधायक गंगा सिंह कुशवाहा ने इस जगह का नाम पावानगर या पावापुरी करने को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर नाम बदलवाने की मांग की है, जिससे कि इस जगह को भी ऐतिहासिक महत्व मिल सके. सिर्फ इतना ही नहीं बुद्ध सर्किट की तरह इसे भी जैन सर्किट के रूप में विकसित करने की बात कही है.