कुशीनगर : जिले के विशुनपुरा थाने में रविवार को थानेदार ने गुंडा एक्ट और मारपीट के आरोपी का जन्मदिन मनाया. बर्थडे सेलिब्रेशन में थाने के कई पुलिसकर्मी भी शामिल हुए. बाकयदा आरोपी ने वहां मिठाइयां बांटी और थानेदार ने आरोपी का भी मुंह मीठा कराया. जब थानेदार मिठाई खिलाई तो बर्थडे बॉय ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर दिया. उसने फोटो पर 'सभासद के भावी उम्मीदवार' वाला टैगलाइन भी लगा दिया, ताकि आने वाले वाले चुनाव में धमक बनी रहे. फिर यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. फोटो एसपी धवल जायसवाल के पास पहुंची. पता चला कि थानेदार वीरेंद्र कुमार यादव जिसे लड्डू खिला रहे हैं, उसके खिलाफ गुंडा एक्ट का मामला दर्ज है. एसपी ने तत्काल प्रभाव से थाने में जन्मदिन की पार्टी मनाने वाले एसएचओ समेत छः लोगो को लाइनहाजिर कर दिया.
आरोपी ने रौब जमाने के लिए फोटो वायरल किया. एसपी कार्यालय के मुताबिक, सभासद पद के भावी उम्मीदवार बताने वाले नगर पंचायत दुदही के एक नेता का एक फोटो रविवार रात सार्वजनिक हुआ था, जिसमें थानेदार वीरेंद्र कुमार यादव थाने के ऑफिस में आरोपी को लड्डू खिला रहे हैं. प्रभारी निरीक्षक के आसपास उनके कई मातहत भी खड़े हैं. फिलहाल एसपी धवल जायसवाल ने थानेदार वीरेंद्र कुमार यादव पांच सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया है. उन्होंने मामले की जांच एएसपी रितेश कुमार सिंह को सौंपी है. थानेदार जिसे मिठाई खिला रहे हैं, उसका नाम पुष्पेंद्र कुमार रौनियार है .पुष्पेंद्र पर मारपीट सहित कई अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज है. वहीं साथ खड़े उसके मित्रों में से एक के विरुद्ध गुंडा एक्ट का मामला दर्ज है.एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक सहित फोटो में शामिल पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर करने के बाद मामले की जांच एएसपी को सौंपी गई है. रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल थानेदार वीरेंद्र कुमार यादव, हेड कांस्टेबल धनंजय राय, सिपाही विनोद चौहान, लकी, नरेंद्र कुमार व दीपक कुमार को लाइनहाजिर कर दिया गया है.
पढ़ें : कुशीनगर में 2 माह से अधिक समय के लिए धारा 144 लागू, ये है वजह