ETV Bharat / state

कुशीनगर: लॉकडाउन में गरीबों और जरूरतमंदों का सहारा बनी ये संस्था - covid 19 live updates

कुशीनगर जिले में लॉकडाउन के दौरान चिन्हित पीड़ित परिवारों तक 'आस्था- अ हेल्पिंग हैण्ड' नाम की संस्था खाद्य पदार्थ का पैकेट पहुंच रही है. इस संस्था के कार्यकर्ताओं का कहना है कि पीड़ित या जरूरतमंद के हाथ में सहयोग का थैला देकर फोटो हम नहीं खिंचवाना चाहते हैं.

लॉकडाउन में गरीबों के दरवाजे पर पहुंचे सामाजिक कार्यकर्ता.
लॉकडाउन में गरीबों के दरवाजे पर पहुंचे सामाजिक कार्यकर्ता.
author img

By

Published : Apr 27, 2020, 7:22 PM IST

Updated : May 26, 2020, 11:00 AM IST

कुशीनगर: कोरोना के कारण हुए लॉकडाउन में रोजी-रोटी को लेकर परेशान गरीबों के लिए एक सामाजिक संस्था ने सहयोग के लिए हाथ बढ़ाया है. आमलोगों के सहयोग से चलने वाली 'आस्था- अ हेल्पिंग हैण्ड' ने जरूरतमंद लोगों तक सहयोग पहुंचाने का बीड़ा उठाया है.

कुछ साधारण से दिखने वाले युवाओं की एक संस्था 'आस्था- अ हेल्पिंग हैण्ड' की चर्चा जिले भर में हो रही है. संस्था से जुड़े नौजवान अपने कार्यों को अंजाम तक पहुंचाने में मीडिया का सहारा लेते नहीं दिख रहे हैं.

अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम चिन्हित पीड़ित परिवारों तक संस्था का खाद्य पदार्थ का पैकेट पहुंचा रहे हैं. पडरौना नगर, गनेशी पट्टी, भिसवा सरकारी, सिरिसिया दीक्षित, मंसाछापर, खिरकिया की गरीब बस्ती के साथ ही बांसफोड़ समाज और नट लोगों की बस्ती में राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है. साथ ही मोहन पट्टी, पांडेय पट्टी, परसौनी कला गांव में भी संस्था का सहयोग पहुंच रहा है.

संस्था के मुख्य कर्ताधर्ता दीपक जायसवाल ने बताया कि संस्था वास्तविक जरूरतमंदों तक सेवाभाव से जरूरी सामान पहुंचा रही है. हमलोग पीड़ित या जरूरतमंद के हाथ में सहयोग का थैला देकर फोटो नहीं खिंचवाना चाहते. साथ ही उन्होंने बताया कि सामाजिक सहयोग से जो हो सकता है उतना किया जा रहा है. आज कोरोना योद्धाओं की चर्चा हर तरफ हो रही है, लेकिन इस महामारी के दौर में ऐसे लोग भी योद्धा के रुप मे काम कर रहे हैं जो अपनी पहचान छिपाकर रखना चाहते हैं.

कुशीनगर: कोरोना के कारण हुए लॉकडाउन में रोजी-रोटी को लेकर परेशान गरीबों के लिए एक सामाजिक संस्था ने सहयोग के लिए हाथ बढ़ाया है. आमलोगों के सहयोग से चलने वाली 'आस्था- अ हेल्पिंग हैण्ड' ने जरूरतमंद लोगों तक सहयोग पहुंचाने का बीड़ा उठाया है.

कुछ साधारण से दिखने वाले युवाओं की एक संस्था 'आस्था- अ हेल्पिंग हैण्ड' की चर्चा जिले भर में हो रही है. संस्था से जुड़े नौजवान अपने कार्यों को अंजाम तक पहुंचाने में मीडिया का सहारा लेते नहीं दिख रहे हैं.

अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम चिन्हित पीड़ित परिवारों तक संस्था का खाद्य पदार्थ का पैकेट पहुंचा रहे हैं. पडरौना नगर, गनेशी पट्टी, भिसवा सरकारी, सिरिसिया दीक्षित, मंसाछापर, खिरकिया की गरीब बस्ती के साथ ही बांसफोड़ समाज और नट लोगों की बस्ती में राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है. साथ ही मोहन पट्टी, पांडेय पट्टी, परसौनी कला गांव में भी संस्था का सहयोग पहुंच रहा है.

संस्था के मुख्य कर्ताधर्ता दीपक जायसवाल ने बताया कि संस्था वास्तविक जरूरतमंदों तक सेवाभाव से जरूरी सामान पहुंचा रही है. हमलोग पीड़ित या जरूरतमंद के हाथ में सहयोग का थैला देकर फोटो नहीं खिंचवाना चाहते. साथ ही उन्होंने बताया कि सामाजिक सहयोग से जो हो सकता है उतना किया जा रहा है. आज कोरोना योद्धाओं की चर्चा हर तरफ हो रही है, लेकिन इस महामारी के दौर में ऐसे लोग भी योद्धा के रुप मे काम कर रहे हैं जो अपनी पहचान छिपाकर रखना चाहते हैं.

Last Updated : May 26, 2020, 11:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.