कुशीनगर: कप्तानगंज तहसील क्षेत्र में तैनात एक कानूनगो के साथ लेखपाल को एक ही कमरे से एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया. बताया जा रहा है कि कोर्ट के आदेश के बाद ग्राम पीडारी में पैमाइस कराने के लिए लेखपाल ने वादी से 10 हजार रुपये की डिमांड की थी.
इतना ही नहीं लेखपाल और कानूननगो शिकायत के घर घूस लेने पहुंचे थे. जहां एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल को रंगे हाथ गिरफ्तार किया. साथ ही कमरे में मौजूद कानूनगो को भी थाने ले गई. टीम दोनों को अपने साथ लेकर रामकोला थाना पहुंची. जहां लेखपाल पर कार्करवाई के लिए सुपुर्द किया गया. वहीं, कानूनगो को पूछताछ के बाद छोड़ने दी.
नगर पंचायत रामकोला निवासी विजय तिवारी ने बताया कि ग्राम पीडारी में उनकी जमीन है. जिसकी पौमाइस के लिए 7 मार्च 2023 को न्यायलय से आदेश हुआ था. कोर्ट द्वारा निर्धारित शुल्क जमाकर आदेश लेकर रामकोला कानूनगो के पास पहुंचा. तो राजस्व निरीक्षक ट्रेनिंग में गए थे. इसके बाद प्रभारी कानूनगो सुरेश शर्मा से मिला. जब सुरेश शर्मा से पैमाइस के लिए कहा तो प्रभारी कनूनगो ने दस हजार रुपये की मांग की.
पीड़ित विजय तिवारी ने 17 मई को एंटी करप्शन विभाग गोरखपुर में शिकायत की. शिकायत के आधार पर गोरखपुर एंटी करप्शन टीम ने शुक्रवार को दिन में 12 बजे रामकोला कसया रोड स्थित किसान विजय तिवारी के घर (बाबा कटरा) पहुंची. जहां एक ही कमरे में कानूनगो के साथ रिश्वत लेते लेखपाल सुरेश शर्मा को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद एंटी करप्शन टीम ने अग्रिम कार्यवाही के लिए दोनों को रामकोला थाना लाकर रामकोला पुलिस को कार्रवाई के लिए सुपुर्द कर दिया.
एंटी करप्शन ब्यूरो गोरखपुर के प्रभारी ने बताया कि रिश्वत मांगने की शिकायत पर टीम ने कार्रवाई की है. जिसमे मुख्य रूप से लेखपाल सुरेश शर्मा को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, उसके साथ हिरासत में लिए गए कानूनगो को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया.
यह भी पढे़ं: ललितपुर में लेखपाल का रिश्वत लेते वीडियो वायरल, उपजिलाधिकारी ने किया निलंबित