ETV Bharat / state

भागीदारी परिवर्तन मोर्चा के मंच से गरजे ओवैसी, कहाः झूठ और नफरत को बढ़ावा दे रही बीजेपी सरकार - उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव

कुशीनगर में चुनाव प्रचार के लिए आये एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि हमारी पार्टी गरीब, मजलूमों को हक दिलाएगी. उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि मजबूरी में नहीं मजबूती के लिए वोट कीजिए.

भागीदारी परिवर्तन मोर्चा के मंच से गरजे ओवैसी
भागीदारी परिवर्तन मोर्चा के मंच से गरजे ओवैसी
author img

By

Published : Feb 27, 2022, 10:34 PM IST

Updated : Mar 1, 2022, 7:58 AM IST

कुशीनगरः एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने जिले में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी गरीब, मजलूमों को हक दिलाएगी. कुछ पार्टियां हमें बीजेपी की बी टीम बताती हैं. उनसे ये पूछना चाहता हूं कि 2017 में मेरी पार्टी ने प्रदेश में चुनाव नहीं लड़ा तो बीजेपी भारी बहुमत से कैसे जीत गई. मुसलमानों को बीजेपी का भय दिखाकर वोट लेने वाले लोगों ने मुस्लिम कौम की बेहतरी के लिए क्या किया है. ये बात जग जाहिर है. बीजेपी की सरकार झूठ और नफरतों को बढ़ावा दे रही है.

ये बातें रविवार को कुशीनगर जिले के खड्डा विधानसभा के जनता इंटरमीडिएट कॉलेज के खेल मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कही. उन्होंने कहा कि मुस्लिम वोटों का बंटवारा सपा, बसपा और कांग्रेस में होने के कारण बीजेपी सत्ता में आती है. हमारे कौम के ठेकेदार हमारे वोटों का सौदा करते हैं. हमने संविधान के दायरे में रहकर अल्पसंख्यकों, दलितों और पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए सड़क से लेकर संसद तक लड़ाई लड़ी है. विरासत में मिली राजनीति के की वजह से सपा के अखिलेश यादव और कांग्रेस के राहुल गांधी को राजनीति की जमीनी हकीकत नहीं पता है.

भागीदारी परिवर्तन मोर्चा के मंच से गरजे ओवैसी
भागीदारी परिवर्तन मोर्चा के मंच से गरजे ओवैसी

इसे भी पढ़ें- प्रयागराज में चुनाव के दौरान विस्फोट से युवक की मौत, चुनाव आयोग ने लिया संज्ञान

बीजेपी की 5 साल के कार्यकाल में हमें हक से मरहूम कर दिया गया. डीजल, पेट्रोल, रसोईगैस के दाम आसमान छू रहे हैं. चुनाव बाद इसमें और इजाफा होगा. नौरंगिया हादसे पर तंज कसते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार में चिकित्सा व्यवस्था इस कदर लचर है कि नौरंगिया में कुएं में गिरकर 13 लोगों की मौत हो जाती है और एम्बुलेंस नहीं पहुंच पाती है. जब तक आप लोग मजबूरी में दूसरों को वोट देंगे, तबतक गुड़ दिखाकर ईंट मारने का काम होगा. हम भागीदारी परिवर्तन की लड़ाई लड़ रहे हैं. हमें नौकरी, ठेकेदारी, पढ़ाई सहित हर जगह हिस्सेदारी चाहिए. उन्होंने भागीदारी परिवर्तन मोर्चा के साथ मिलकर प्रत्याशी मु.अख्तर वसीम उर्फ मुन्ना को जिताने की लोगों से अपील किया.

कुशीनगरः एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने जिले में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी गरीब, मजलूमों को हक दिलाएगी. कुछ पार्टियां हमें बीजेपी की बी टीम बताती हैं. उनसे ये पूछना चाहता हूं कि 2017 में मेरी पार्टी ने प्रदेश में चुनाव नहीं लड़ा तो बीजेपी भारी बहुमत से कैसे जीत गई. मुसलमानों को बीजेपी का भय दिखाकर वोट लेने वाले लोगों ने मुस्लिम कौम की बेहतरी के लिए क्या किया है. ये बात जग जाहिर है. बीजेपी की सरकार झूठ और नफरतों को बढ़ावा दे रही है.

ये बातें रविवार को कुशीनगर जिले के खड्डा विधानसभा के जनता इंटरमीडिएट कॉलेज के खेल मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कही. उन्होंने कहा कि मुस्लिम वोटों का बंटवारा सपा, बसपा और कांग्रेस में होने के कारण बीजेपी सत्ता में आती है. हमारे कौम के ठेकेदार हमारे वोटों का सौदा करते हैं. हमने संविधान के दायरे में रहकर अल्पसंख्यकों, दलितों और पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए सड़क से लेकर संसद तक लड़ाई लड़ी है. विरासत में मिली राजनीति के की वजह से सपा के अखिलेश यादव और कांग्रेस के राहुल गांधी को राजनीति की जमीनी हकीकत नहीं पता है.

भागीदारी परिवर्तन मोर्चा के मंच से गरजे ओवैसी
भागीदारी परिवर्तन मोर्चा के मंच से गरजे ओवैसी

इसे भी पढ़ें- प्रयागराज में चुनाव के दौरान विस्फोट से युवक की मौत, चुनाव आयोग ने लिया संज्ञान

बीजेपी की 5 साल के कार्यकाल में हमें हक से मरहूम कर दिया गया. डीजल, पेट्रोल, रसोईगैस के दाम आसमान छू रहे हैं. चुनाव बाद इसमें और इजाफा होगा. नौरंगिया हादसे पर तंज कसते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार में चिकित्सा व्यवस्था इस कदर लचर है कि नौरंगिया में कुएं में गिरकर 13 लोगों की मौत हो जाती है और एम्बुलेंस नहीं पहुंच पाती है. जब तक आप लोग मजबूरी में दूसरों को वोट देंगे, तबतक गुड़ दिखाकर ईंट मारने का काम होगा. हम भागीदारी परिवर्तन की लड़ाई लड़ रहे हैं. हमें नौकरी, ठेकेदारी, पढ़ाई सहित हर जगह हिस्सेदारी चाहिए. उन्होंने भागीदारी परिवर्तन मोर्चा के साथ मिलकर प्रत्याशी मु.अख्तर वसीम उर्फ मुन्ना को जिताने की लोगों से अपील किया.

Last Updated : Mar 1, 2022, 7:58 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.