कुशीनगरः कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने 2011 की जनसंख्या का जिक्र करते हुए कहा कि आंकड़ों के हिसाब से दो करोड़ तैंतीस लाख किसानों की संख्या थी. अभी तक एक करोड़ से अधिक किसानों को सम्मान निधि देकर उत्तर प्रदेश अव्वल स्थान पर है. कृषि मंत्री तुर्कपट्टी बाजार स्थित सूर्य मन्दिर परिसर में आयोजित स्व. डॉ. कृपा शंकर शाही की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे थे.
जिले के तुर्कपट्टी स्थित सूर्य मन्दिर परिसर में आयोजित स्व. डॉ. कृपा शंकर शाही की पुण्यतिथि पर शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही और बाल विकास विभाग की राज्य मंत्री स्वाति सिंह ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम के बाद गन्ना किसानों से जुड़े एक सवाल के जवाब में कृषि मंत्री ने कहा कि पूर्व की सरकार ने गन्ना का मूल्य 280 रुपये घोषित किया था, लेकिन किसानों को मात्र 240 रुपये ही देती थी.
इसे भी पढे़ं-कुशीनगर: व्यापारी पर हमला करने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
कृषि मंत्री ने कहा योगी आदित्यनाथ की सरकार ने 325 रुपये घोषित किया और हमारा पूरा प्रयास है कि समय से पूरा भुगतान किसानों को मिल जाए, उन्होंने बताया कि सरकार के ढाई साल के कार्यकाल में गन्ना किसानों को लगभग 75 हजार करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है.