ETV Bharat / state

कुशीनगर में नारायणी के उफान से हो रहा कटान, गांव वाले हलकान - कुशीनगर का नारायणी नदी

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के अहिरौलीदान गांव किनारे बहने वाली नारायणी नदी अपने उफान पर है. बीते कुछ सालों में किनारे बसे कई टोलों को नदी का कटान झेलना पड़ा है. गांव वालों का कहना है कि प्रशासन इसके लिए कोई कदम नहीं उठाता.

नारायणी नदी अपने उफान पर
author img

By

Published : Aug 3, 2019, 3:09 PM IST

कुशीनगर: जिले के आखिरी छोर पर तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के अहिरौलीदान गांव के किनारे बने बांध पर नारायणी नदी ने बीते दो दिनों में काफी दबाव बना दिया है. बांध के कटान का खतरा पैदा होने से आसपास के ग्रामीणों में जहां दहशत का माहौल बना है, वहीं एसडीएम का कहना है कि हम हर हाल में बांध को बचाएंगे.

ग्रामीणों से बातचीत.

नारायणी नदी उफान पर

तमकुहीराज तहसील क्षेत्र और यूपी का सबसे आखिरी गांव अहिरौलीदान के कई टोलों को बीते कुछ सालों में नारायणी नदी ने अपने आगोश में ले लिया है. इस बार फिर नदी ने आबादी की तरफ ही अपना दबाव बना लिया है. गांव के लोगों ने ईटीवी भारत से बात करते हुये कहा कि सरकार इस मामले पर कोई भी ठोस कदम नहीं उठाती है.

नदी का रुख इस बार काफी खतरनाक है. सरकारी तंत्र को जो काम पहले करना चाहिए था वो अब किया जा रहा है.
-सूर्यदेव सिंह, स्थानीय ग्रामीण

बोल्डर को जाल में बाँधकर गिराने से कुछ लाभ होता है लेकिन यहाँ खुले में गिराया जा रहा है. इससे बांध कट सकता है.

-सुदामा यादव, स्थानीय ग्रामीण, अहिरौलीदान

काफी संख्या में मजदूरों को बाढ़ खण्ड में लगा रखा है. निगरानी हो रही है. हर हाल में बांध को बचाने का कार्य होगा.
-अरविन्द कुमार, एसडीएम, तमकुहीराज




कुशीनगर: जिले के आखिरी छोर पर तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के अहिरौलीदान गांव के किनारे बने बांध पर नारायणी नदी ने बीते दो दिनों में काफी दबाव बना दिया है. बांध के कटान का खतरा पैदा होने से आसपास के ग्रामीणों में जहां दहशत का माहौल बना है, वहीं एसडीएम का कहना है कि हम हर हाल में बांध को बचाएंगे.

ग्रामीणों से बातचीत.

नारायणी नदी उफान पर

तमकुहीराज तहसील क्षेत्र और यूपी का सबसे आखिरी गांव अहिरौलीदान के कई टोलों को बीते कुछ सालों में नारायणी नदी ने अपने आगोश में ले लिया है. इस बार फिर नदी ने आबादी की तरफ ही अपना दबाव बना लिया है. गांव के लोगों ने ईटीवी भारत से बात करते हुये कहा कि सरकार इस मामले पर कोई भी ठोस कदम नहीं उठाती है.

नदी का रुख इस बार काफी खतरनाक है. सरकारी तंत्र को जो काम पहले करना चाहिए था वो अब किया जा रहा है.
-सूर्यदेव सिंह, स्थानीय ग्रामीण

बोल्डर को जाल में बाँधकर गिराने से कुछ लाभ होता है लेकिन यहाँ खुले में गिराया जा रहा है. इससे बांध कट सकता है.

-सुदामा यादव, स्थानीय ग्रामीण, अहिरौलीदान

काफी संख्या में मजदूरों को बाढ़ खण्ड में लगा रखा है. निगरानी हो रही है. हर हाल में बांध को बचाने का कार्य होगा.
-अरविन्द कुमार, एसडीएम, तमकुहीराज




Intro:Opening P2C

नेपाल के पहाड़ों से निकलकर यूपी के महराजगंज और फिर कुशीनगर से होते हुए बिहार की ओर बहने वाली नारायणी नदी इस समय उफान पर है, जिले के आखिरी छोर पर तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के अहिरौलीदान गाँव के किनारे बने बाँध पर नदी ने बीते दो दिनों में काफी दबाव बना दिया है. बाँध के कटान का खतरा पैदा होने के बाद आसपास के ग्रामीणों के बीच जहाँ दहशत का माहौल बना हुआ है वहीं स्थानीय एसडीएम ने कहा कि हम हर हाल में बाँध को बचाएँगे


Body:vo तमकुहीराज तहसील क्षेत्र और यूपी का सबसे आखिरी गाँव अहिरौलीदान के कई टोलों को बीते कुछ सालों में पास से सटकर बहने वाली नारायणी नदी पहले ही अपने आगोश में ले चुकी है, इस बार फिर नदी ने आबादी की तरफ ही अपना दबाव बना दिया है

गाँव के बुजुर्ग नागरिक सूर्यदेव सिंह ने ईटीवी भारत से बात करने के दौरान कहा कि नदी का रुख इस बार काफी खतरनाक है, उन्होंने कहा कि सरकारी तंत्र को जो काम पहले करना चाहिए था, वो अब किया जा रहा है. कटान स्थल पर मिले ग्रामीण सुदामा यादव ने कहा कि बोल्डर को जाल में बाँधकर गिराने से कुछ लाभ होता है लेकिन यहाँ खुले में गिराया जा रहा है, इससे कोई लाभ नही होने वाला, बाँध कट सकता है

बाइट - सूर्यदेव सिंह, स्थानीय ग्रामीण, अहिरौलीदान
बाइट - सुदामा यादव, स्थानीय ग्रामीण, अहिरौलीदान

बाँध कटने के भयावह माहौल के बीच मौके पर मिले एसडीएम तमकुहीराज अरविन्द कुमार ने बताया कि काफी संख्या में मजदूरों को बाढ़ खण्ड ने लगा रखा है, निगरानी हो रही है, हर हाल में बाँध को बचाने का कार्य होगा

बाइट - अरविन्द कुमार, एसडीएम, तमकुहीराज


Conclusion:vo - नारायणी नदी के उफान पर आने के बाद बाँध के लिए खतरा साफ तौर पर बना दिख रहा है, आफत सिर के ऊपर पहुँचने के बाद अफरातफरी के माहौल के बीच बाँध बचाने के नाम पर सिंचाई विभाग का बाढ़ खण्ड ने पैसा बनाने का खेल भी शुरु कर दिया है

End P2C

सूर्य प्रकाश राय
कुशीनगर
9984001450
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.