कुशीनगरः रविवार को तड़के सुबह बरवापट्टी थानाक्षेत्र के दशहवा गांव में दो पक्षो में जमीनी विवाद हुआ. इस दौरान जमकर लाठी-डंडे और ईंट पत्थर चले. सूचना के बाद मौके पर तीन थानों की पुलिस ने मोर्चा संभाला. खूनी संघर्ष में सात लोग घायल हुए हैं.
जमीनी विवाद में हुई हिंसा
रविवार को एक विवादित जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्ष आमने सामने हो गए. देखते ही देखते विवाद हिंसक झड़प का रूप ले लिया. जमीन पर कब्जा को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से जमकर लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चले. उसके बाद दोनों पक्षों ने हनुमान चौक को जाम कर दिया.
यह भी पढ़ेंः-पिंक बसों की स्टीयरिंग अब होगी महिलाओं के हाथ
घायलों को भेजा गया अस्पताल
दो पक्षों के बीच संघर्ष की सूचना पर क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज के साथ तीन थानों की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला. पुलिस ने सख्ती के साथ भीड़ को हटाया और हालात को काबू किया. इलाके में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. घायलों को पुलिस ने इलाज के लिए भेजकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है. दोनों पक्षों को मिलाकर सात लोगों के घायल होने की सूचना हैं.