कुशीनगर: जिले में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटे में कुशीनगर में 17 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजटिव आई है. इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 150 के पार पहुंच गया.
पुलिसकर्मी कोविड संक्रमित
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पुलिस लाइन के दो और खड्डा थाने के एक पुलिसकर्मी की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है. जिसके बाद पुलिस विभाग में इसका साफ असर देखने को मिल रहा है. पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बरती जा रही सावधानी का असर कार्यालय पर आने वाले फरियादियों पर पड़ता दिख रहा है.
देर रात जारी हुए रिपोर्ट के मुताबिक, कसया क्षेत्र के रामपुर भैंसहीं में 04, पुलिस लाइन में 02, खड्डा थाने के 01, मोतीचक क्षेत्र के भलुही में 01, बगहा कलही बाजार में 01, दुदही क्षेत्र के गौरी जगदीश में 01, धोकरहा शुक्ल पट्टी में 01 और फाजिलनगर क्षेत्र के गंभीरपुर आजमगढ़ में 01 कोरोना संक्रमति मरीज मिलने की पुष्टि हुई है.
सीएमओ डॉ. एन पी गुप्ता ने बताया कि सम्बन्धित क्षेत्रों में पूरी सावधानी बरती जा रही है. पॉजिटिव मरीजों को लक्ष्मीपुर एल वन हॉस्पिटल शिफ्ट किया जा रहा है. पुलिस और तहसील प्रशासन का सहयोग लिया जा रहा है.