कुशीनगर: जिले के कसया थाना क्षेत्र के अहिरौली राय गांव में बुधवार की देर शाम पोखरे किस जमीन को लेकर मारपीट हो गई. मारपीट में 14 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसमें दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. दरअसल, पोखरे की जमीन को लेकर विवाद पुराना है. बीती देर शाम एक पक्ष इस पर निर्माण कार्य करने लगा तभी दूसरे पक्ष के लोगों ने इस पर आपत्ति जताई. मामूली कहासुनी के बाद स्थिति मारपीट तक पहुंच गई और दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे और पत्थर चले.
पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर स्थिति को काबू किया.
मिली जानकारी के अनुसार पोखरे की भूमि पर दिलशान द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा था. तभी दूसरे पक्ष में उन्हें रोकने की कोशिश की. जिसमें पहले कहासुनी हुई और देखते ही देखते मारपीट में बदल गई. जिस मारपीट में 14 लोग घायल हो गए. जिसमें एक पक्ष से आजाद, हसन, तारा, अमजद,आसमान, नूरी, एखलाक घायल हुए. वहीं दूसरे पक्ष के सिराज, सलमान, तारीख, अरमान, मन्नान, गजाला, जहांगीर आदि को चोटे आई. मारपीट की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने माहौल को शांत करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया और लोगों को तितर-बितर किया. घटना में घायल नूरी और लैला की हालत नाजुक बताई जा रही है.
पढ़ें- लड़की के घरवाले नहीं माने तो टॉवर पर चढ़ा प्रेमी, परिजनों ने कराया निकाह
पुलिस को कार्रवाई के लिए तहरीर का इंतजार
थानाअध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने बताया की मारपीट की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची थी. घायलों को इलाज के लिए भेज दिया गया है. तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.