कौशांबी: जिले में पुरानी रंजिश के चलते शुक्रवार देर रात खूनी संघर्ष हुआ. घात लगा कर बैठे दबंगों ने युवक को पहले लाठी-डंडों से पीटा फिर गोली मार दी. चीख-पुकार की आवाज से बीच- बचाव करने गए दो लोगों को भी दबंगों ने पीटकर घायल कर दिया. परिजनों ने घायलों को प्रयागराज के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी, जबकि दो लोगों का इलाज चल रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस जांच में जुटी हुई है.
जानें पूरा मामला
पिपरी थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव के रहने वाले विजय यादव का मक्खन लाल से जमीन में एक हिस्से को लेकर काफी दिनों से रंजिश चल रही थी. शुक्रवार की देर रात विजय अपने ट्यूबवेल से आ रहा था, तभी पहले से घात लगा कर बैठे मक्खन लाल और उसके 4 साथियों ने विजय पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. चीख-पुकार की आवाज सुन कर राम सिंह और उसके परिजन भी मौके पर पहुंच गए तो दबंगों ने फायरिंग शुरू कर दी. गोली लगने से विजय और राम सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि दो लोगों को हल्की चोटें आई.
परिजनों ने घायलों को प्रयागराज के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर इलाज के दौरान विजय ने दम तोड़ दिया, जबकि राम सिंह और एक अन्य का इलाज चल रहा है. गोलीबारी की सूचना मिलते ही सीओ केजी सिंह पिपरी पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की गहनता से छानबीन की. फिलहाल पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी हैं.
5 खिलाफ मुकदमा हुआ दर्ज
अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार के मुताबिक पिपरी थाना क्षेत्र के शेखपुर गांव में पुरानी रंजिश को लेकर हुई मारपीट में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है. जहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई है. इस पूरे मामले में अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है.