कौशांबी: जिले में 19 सितंबर को हुई युवक की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक, समलैंगिक संबंध बनाने से इनकार करने पर युवक की हत्या की गई थी. आरोपी ने युवक के सिर पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसकी हत्या की थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले की जानकारी दी.
जाने पूरा मामला
सरायअकिल थाना क्षेत्र के एक गांव में 19 सितंबर को युवक की हत्या का मामला सामने आया था. जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. रविवार को पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी अनमोल को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक अनमोल समलैंगिक है.
19 सितंबर को अनमोल युवक को खेतों की तरफ ले गया था. इस दौरान अनमोल ने युवक से समलैंगिक संबंध बनाने को कहा, लेकिन जब युवक ने इनकार किया तो अनमोल गुस्सा हो गया और उसने कुल्हाड़ी से युवक पर हमला कर दिया. युवक की हत्या करने के बाद अनमोल ने शव को झाड़ियों में छिपा दिया. इसके बाद आरोपी मृतक का मोबाइल लेकर मौके से फरार हो गया.
पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और मृतक के फोन को सर्विलांस पर लगा दिया. फोन के जरिए पुलिस अनमोल तक पहुंची. इसके बाद पुलिस ने अनमोल को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पहले तो आरोपी ने हत्या करने से साफ इनकार कर दिया, लेकिन जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपी ने अपना जुर्म कबूल लिया. वहीं आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया है.