ETV Bharat / state

आवारा पशु के हमले से युवक की मौत, ग्रामीणों ने लगाया जाम

कौशांबी के मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र में आवारा पशु के हमले से एक युवक की मौत हो गई. युवक की मौत से नाराज ग्रामीणों ने गांव के पास गौशाला बनवाए जाने की मांग को लेकर शव को रखकर जाम लगा दिया.

घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीण.
घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीण.
author img

By

Published : Dec 6, 2020, 6:59 PM IST

कौशांबी: जिले में दवा लेकर लौट रहे एक युवक पर आवारा पशु ने हमला कर दिया. इस हमले में युवक की मौत हो गई. युवक की मौत की सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई. युवक की मौत से नाराज ग्रामीणों ने गांव के पास गौशाला बनवाए जाने की मांग को लेकर शव को रखकर जाम लगा दिया. जाम की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया.


घटना मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के दुबरा चौराहे की है. हिसामपुर बहरे मऊ गांव का रहने वाला जगदीश पड़ोस के देवखरपुर गांव दवा लेने के लिए गया हुआ था. वह दवा लेकर घर लौट रहा था. जैसे ही वह दुबरा चौराहे के पास पहुंचा कि अचानक उसके ऊपर एक आवारा पशु ने हमला कर दिया. आवारा पशु के हमले से जगदीश गंभीर रूप से घायल हो गया. राहगीरों ने जगदीश को पहचाना और सूचना परिजनों को दी. जगदीश के घायल होने की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे.

परिजनों का आरोप है कि उन्होंने 108 पर कॉल कर एंबुलेंस की मांग की, लेकिन एंबुलेंस काफी देर तक नहीं आई. इसके बाद जगदीश की मौके पर ही मौत हो गई. एंबुलेंस न आने और गौशाला न बनाए जाने से नाराज ग्रामीणों ने शव को रखकर जाम लगा दिया. जाम की सूचना मिलते ही मंझनपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को काफी देर तक समझाया-बुझाया. बाद में गौशाला बनाए जाने के आश्वासन के बाद लोगों ने जाम समाप्त किया. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

कौशांबी जिले में आवारा पशुओं का अक्सर आतंक देखने को मिल रहा है. इस कारण खेत की रखवाली कर रहे किसानों को इनका शिकार होना पड़ता है. इससे पहले भी कई किसान अपनी जान गंवा चुके हैं, लेकिन जिले के अधिकारी इस ओर कोई भी ध्यान नहीं दे रहे हैं.


आवारा पशु के हमले से एक युवक की मौत हो गई है. नाराज ग्रामीणों ने कुछ देर के लिए शव को सड़क पर रखकर जाम लगाया था. आश्वासन के बाद जाम खुलवा दिया गया है. आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है.

-समर बहादुर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक

कौशांबी: जिले में दवा लेकर लौट रहे एक युवक पर आवारा पशु ने हमला कर दिया. इस हमले में युवक की मौत हो गई. युवक की मौत की सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई. युवक की मौत से नाराज ग्रामीणों ने गांव के पास गौशाला बनवाए जाने की मांग को लेकर शव को रखकर जाम लगा दिया. जाम की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया.


घटना मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के दुबरा चौराहे की है. हिसामपुर बहरे मऊ गांव का रहने वाला जगदीश पड़ोस के देवखरपुर गांव दवा लेने के लिए गया हुआ था. वह दवा लेकर घर लौट रहा था. जैसे ही वह दुबरा चौराहे के पास पहुंचा कि अचानक उसके ऊपर एक आवारा पशु ने हमला कर दिया. आवारा पशु के हमले से जगदीश गंभीर रूप से घायल हो गया. राहगीरों ने जगदीश को पहचाना और सूचना परिजनों को दी. जगदीश के घायल होने की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे.

परिजनों का आरोप है कि उन्होंने 108 पर कॉल कर एंबुलेंस की मांग की, लेकिन एंबुलेंस काफी देर तक नहीं आई. इसके बाद जगदीश की मौके पर ही मौत हो गई. एंबुलेंस न आने और गौशाला न बनाए जाने से नाराज ग्रामीणों ने शव को रखकर जाम लगा दिया. जाम की सूचना मिलते ही मंझनपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को काफी देर तक समझाया-बुझाया. बाद में गौशाला बनाए जाने के आश्वासन के बाद लोगों ने जाम समाप्त किया. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

कौशांबी जिले में आवारा पशुओं का अक्सर आतंक देखने को मिल रहा है. इस कारण खेत की रखवाली कर रहे किसानों को इनका शिकार होना पड़ता है. इससे पहले भी कई किसान अपनी जान गंवा चुके हैं, लेकिन जिले के अधिकारी इस ओर कोई भी ध्यान नहीं दे रहे हैं.


आवारा पशु के हमले से एक युवक की मौत हो गई है. नाराज ग्रामीणों ने कुछ देर के लिए शव को सड़क पर रखकर जाम लगाया था. आश्वासन के बाद जाम खुलवा दिया गया है. आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है.

-समर बहादुर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.