कौशांबी: जिले के सैनी थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसके बाद बाइक पीछे बैठी महिला महिला नीचे गिर गई और ट्रक के टायर के नीचे आ गई. हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई. राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
घटना सैनी थाना क्षेत्र के अजुहा की है, जहां लोहदा गांव निवासी राजेश की पत्नी सविता देवी अपने देवर कौलेश के साथ इलाज कराने के लिए सैनी जा रही थी. जैसे ही उनकी बाइक अजुहा पहुंची एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से उनकी बाइक में टक्कर मार दी, जिसके बाद गिरकर महिला ट्रक के टायर के नीचे आ गई. इससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई.
महिला को कुचलने के बाद आरोपी ड्राइवर ट्रक समेत वहां से फरार हो गया. राहगीरों ने इसकी सूचना सैनी थाने पर दी. सूचना पर सैनी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उधर महिला की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर के मुताबिक सैनी थाना क्षेत्र में हुए एक्सीडेंट में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई है. महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.