ETV Bharat / state

Kaushambi News : चोर समझकर ग्रामीणों ने पेड़ से बांधकर डंडों से पीटा, वीडियो वायरल - पेड़ से बांधकर डंडों से पीटा

कौशांबी जिले में दो युवकों के बांधकर पीटने का वीडियो वायरल (Kaushambi News) हो रहा है. जिसके बाद पुलिस कार्रवाई किये जाने की बात कह रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 20, 2023, 12:05 PM IST

वायरल वीडियो

कौशांबी : जिले में एक युवक को ग्रामीणों ने चोर होने के संदेह पर पेड़ से बांधकर जमकर पीटा. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. मामले में सुलह समझौता करा दिया था, लेकिन पुलिस वीडियो वायरल होने पर कार्रवाई किये जाने की बात कह रही है.

सैनी कोतवाली के कोतवाल सुभाष चौरसिया के मुताबिक, 'थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गोरियों गांव में गुलाम पटेल के यहां रविवार की रात दो रिश्तेदार आए हुए थे. बताया गया कि दोनों रिश्तेदार शराब पीने नशे में गांव पहुंचे. जहां पर इन्होंने बाबूलाल कोरी के घर को खुलवाने की कोशिश की, नशे की हालत में दो अनजान लोगों को गांव में देख कर ग्रामीणों को चोर होने का संदेह हुआ, और ग्रामीणों ने दोनों युवकों को पकड़ कर पेड़ में बांध दिया और पूछताछ करने लगे. देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी हो गयी. लोगों ने दोनों युवकों को डंडों से जमकर पीटा. भीड़ में मौजूद किसी शख्स ने मारपीट का वीडियो बना लिया. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस वीडियो में साफ तौर पर सुना जा सकता है कि ग्रामीण जबरन उनसे चार पहिया गाड़ी होने और चोरी किए जाने की बात कबूल करवा रहे हैं. सूचना मिलने पर पहुंची सैनी पुलिस दोनों युवकों को थाने लेकर आ गई. सुबह दोनों पक्षों ने आपस में सुलह समझौता कर लिया, हालांकि अब सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस कार्रवाई की बात कह रही है. हालांकि ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

क्षेत्राधिकारी सिराथू डॉ केजी सिंह के मुताबिक 'युवकों को चोर समझ कर ग्रामीणों ने पेड़ से बांध कर डंडों से पीटा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि ग्रामीण एक युवक को बांधकर पीट रहे हैं. इस मामले में सैनी कोतवाली पुलिस को कार्रवाई करने के लिए दे दिए गए हैं. आरोपियों की तलाश की जा रही है.'

यह भी पढ़ें : Delhi Liquor Scam: दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में पूछताछ के लिए ईडी के दफ्तर पहुंचीं के. कविता

वायरल वीडियो

कौशांबी : जिले में एक युवक को ग्रामीणों ने चोर होने के संदेह पर पेड़ से बांधकर जमकर पीटा. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. मामले में सुलह समझौता करा दिया था, लेकिन पुलिस वीडियो वायरल होने पर कार्रवाई किये जाने की बात कह रही है.

सैनी कोतवाली के कोतवाल सुभाष चौरसिया के मुताबिक, 'थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गोरियों गांव में गुलाम पटेल के यहां रविवार की रात दो रिश्तेदार आए हुए थे. बताया गया कि दोनों रिश्तेदार शराब पीने नशे में गांव पहुंचे. जहां पर इन्होंने बाबूलाल कोरी के घर को खुलवाने की कोशिश की, नशे की हालत में दो अनजान लोगों को गांव में देख कर ग्रामीणों को चोर होने का संदेह हुआ, और ग्रामीणों ने दोनों युवकों को पकड़ कर पेड़ में बांध दिया और पूछताछ करने लगे. देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी हो गयी. लोगों ने दोनों युवकों को डंडों से जमकर पीटा. भीड़ में मौजूद किसी शख्स ने मारपीट का वीडियो बना लिया. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस वीडियो में साफ तौर पर सुना जा सकता है कि ग्रामीण जबरन उनसे चार पहिया गाड़ी होने और चोरी किए जाने की बात कबूल करवा रहे हैं. सूचना मिलने पर पहुंची सैनी पुलिस दोनों युवकों को थाने लेकर आ गई. सुबह दोनों पक्षों ने आपस में सुलह समझौता कर लिया, हालांकि अब सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस कार्रवाई की बात कह रही है. हालांकि ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

क्षेत्राधिकारी सिराथू डॉ केजी सिंह के मुताबिक 'युवकों को चोर समझ कर ग्रामीणों ने पेड़ से बांध कर डंडों से पीटा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि ग्रामीण एक युवक को बांधकर पीट रहे हैं. इस मामले में सैनी कोतवाली पुलिस को कार्रवाई करने के लिए दे दिए गए हैं. आरोपियों की तलाश की जा रही है.'

यह भी पढ़ें : Delhi Liquor Scam: दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में पूछताछ के लिए ईडी के दफ्तर पहुंचीं के. कविता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.