कौशांबी: जिले के मोहब्बतपुर पइंसा थाना क्षेत्र में लूटपाट के इरादे से आए बदमाशों को जगहट पर जुटे ग्रामीणों ने दौड़ा लिया. इस दौरान एक बदमाश ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया, जिसकी बदमाशों ने जमकर पिटाई कर दी और उसे पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं अन्य बदमाश भेड़ पालक की पिटाई कर उसकी भेड़ उठा ले गए. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले में जांच की बात कह रही है.
मोहब्बतपुर पइंसा थाना क्षेत्र के अनेठा निवासी उस्मान अली के घर रात में बदमाशों ने धावा बोल दिया. छत पर धमक लगने से परिजन जाग गए. परिजनों के शोर मचाने पर गांव के लोगों ने बदमाशों को घेर लिया, जिसके बाद घेराबंदी होने पर बदमाश भागने लगे. इस दौरान ग्रामीणों ने बदमाश अशरफ को पकड़कर जमकर उसकी पिटाई कर दी.
बदमाश को किया पुलिस के हवाले
ग्रामीणों ने बदमाश की पिटाई करने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं अशरफ के अन्य साथी मौके से फरार होने में कामयाब रहे. भागते समय बदमाशों ने पड़ोसी जिले के बरेली फतेहपुर के लल्लू पाल को पीटा और उसकी एक भेड़ उठा ले गए. जानकारी होने पर पुलिस ने लल्लू पाल से भी पूछताछ की है. घायल बदमाश और लल्लू पाल को इलाज के लिए सीएचसी सिराथू में भर्ती कराया गया.
इसे भी पढ़ें- छात्रों के साथ संवाद स्थापित करें, संकाय को विश्वास में लें JNU वीसी : MHRD
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. जांच में पता चला कि पकड़े गए बदमाश अशरफ का बेटा आसिफ भी गिरोह में शामिल था. पइंसा पुलिस ने घटमापुर के एक ईंट-भट्ठे पर दबिश देकर आसिफ को भी पकड़ लिया है.
मोहब्बतपुर पइंसा थाना क्षेत्र के एक गांव में बदमाश चोरी करने के उद्देश्य से गए थे. जब वह एक पशुपालक की भेड़ चुरा रहे थे तो ग्रामीणों ने उन्हें घेरकर मारा पीटा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. मामले में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
अभिनंदन, एसपी