कौशाम्बी : यूपी में महिला अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के गृह जनपद कौशाम्बी का है. यहां एक युवती को ग्राम प्रधान ने अपनी हवस का शिकार बनाया है. युवती से दुष्कर्म मामले में शनिवार को पुलिस ने आरोपी ग्राम प्रधान को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने खुद को बेकसूर बताते हुए साजिशन फंसाए जाने की बात कही है. पुलिस ने आरोपी ग्राम प्रधान के खिलाफ लिखापढ़ी कर उसको जेल भेज दिया हैं. अपर पुलिस अधीक्षक के मुताबिक ग्राम प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किया जा रहा है.
दरअसल, यह मामला करारी थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती ने थाने में तहरीर देकर, गांव के ही ग्राम प्रधान धर्मेंद्र यादव उर्फ खेवन पर घर में घुसकर तमंचे के बल पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था. पीड़िता के मुताबिक जब घर वाले खेत गए थे, तभी गांव का ग्राम प्रधान उसके घर आया और तमंचे के बल पर दुष्कर्म किया. पीड़िता ने शोर मचाया तो आरोपी धमकी देते हुए भाग गया. इसके बाद पीड़िता और उसके घर वालों ने पुलिस को आरोपी ग्राम प्रधान धर्मेंद्र की टी-शर्ट, चप्पल, तमंचा और कारतूस बरामद कराया. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई है. करारी पुलिस ने धर्मेंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश में लग गई. शनिवार की भोर में पुलिस ने गश्त के दौरान रेप के आरोपी धर्मेंद्र यादव को गांव के बाहर से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस कस्टडी में पूछताछ के दौरान आरोपी धर्मेंद्र यादव ने खुद को गांव का प्रधान बताया.
इसे भी पढे़ं- आखिर क्या था दहशतगर्दों का मकसद ? कहीं उरी जैसी वारदात को दोहराने की फिराक में तो नहीं थे आतंकी
'चुनावी रंजिश में फंसाया गया'
आरोपी ग्राम प्रधान धर्मेंद्र ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह हाल में हुए पंचायत चुनाव में ग्राम प्रधान चुना गया है. चुनावी रंजिश के चलते गांव के विरोधियों ने साजिश के तहत उसे फंसा दिया है. उसका इस मामले में कोई लेना-देना नहीं है. वह युवती से प्रेम करता है. जबरन उसे बलात्कार के आरोप में फंसाया जा रहा है. मामले में अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह के मुताबिक करारी थाना क्षेत्र के एक गांव में तीन माह पहले विजयी हुए ग्राम प्रधान पर युवती ने दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. आरोपी ग्राम प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किया जा रहा है.