कौशांबी: जिले में छात्रों के साथ हुई मारपीट की घटना को लेकर भीम आर्मी और विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने एसपी ऑफिस का घेराव किया. कार्यकर्ताओं ने घेराव करते हुए पुलिस अधीक्षक से दलित छात्रों के साथ हो रहे उत्पीड़न पर कार्रवाई करने की मांग की. भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि छात्रों के दो गुटों में हुई मारपीट की घटना में पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं के दबाव में आकर एक पक्षीय कार्रवाई की जा रही है. भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि सुनवाई न होने पर वो सड़क पर उतर कर आंदोलन करेंगे.
जानिए क्या है पूरा मामला-
- मामला सराय अकिल थाना क्षेत्र के सराय अकिल कस्बे का है.
- 28 अगस्त को आदर्श इंटर कालेज में छात्रों के दो गुट अधिवक्ता कुलदीप सिंह पुत्र श्याम और संग्राम सिंह के बीच जमकर मारपीट हुई.
- मारपीट में श्याम को गंभीर चोटे आई थीं.
- इसके बाद घायल को इलाज के लिए प्रयागराज के अस्पताल में भर्ती कराया गया.
- पुलिस ने कुलदीप सिंह की तहरीर पर संग्राम सिंह, 8 अन्य नामजद और कुछ अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया.
- विद्यार्थी परिषद के प्रदेश प्रवक्ता मनका प्रसाद का आरोप है कि श्याम और उसके साथी दलित छात्रों को जाति के नाम पर तंज कसते थे.
- इसको लेकर दोनों गुटों के बीच मारपीट हुई थी.
- इसके बाद से पुलिस अधिवक्ताओं के दबाव में एक पक्षीय कार्रवाई कर रही है.
- मुकदमा दर्ज होने के बाद से पुलिस लगातार दलित छात्रों का शोषण कर रही है.
- नाराज भीम आर्मी और विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने एसपी ऑफिस का घेराव कर ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन में उन्होंने मांग की है कि यदि दलित छात्रों का उत्पीड़न बंद नहीं किया गया तो भीम आर्मी के कार्यकर्ता सड़क पर उतर कर आंदोलन करेंगे.