कौशांबी : उत्तर प्रदेश सरकार में पीडब्ल्यूडी विभाग के राज्य मंत्री और जिला प्रभारी चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय मंगलवार को कौशांबी दौरे पर पहुंचे. यहां इन्होंने सबसे पहले जिला अस्पताल में बने आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया. कोरोना वायरस से बचाव व इलाज संबंधी तैयारियों को लेकर डाॅक्टरों से बात की. इसके बाद वह सीधा कलेक्ट्रेट पहुंचे. जहां इन्होंने ओलावृष्टि के कारण बर्बाद हुई फसलों के मुआवजे की धनराशि किसानों को वितरित की.
इस दौरान राज्य मंत्री ने किसानों को आश्वासन दिया कि जिन किसानों की ओलावृष्टि में फसल नष्ट हुई है. उनके मुआवजा की धनराशि एक सप्ताह के अंदर उनके बैंक खाते में पहुंच जाएगी. प्रभारी मंत्री ने बताया कि कौशांबी जिले में कुल 7 करोड़ 76 लाख रुपये मुआवजा के रूप में किसानों को दिया जाएगा. चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय के मुताबिक जिले में 53 किसानों को मुआवजे की धनराशि दी जा चुकी है. किसानों का सर्वे कराया जा रहा है. जिन्हें जल्द से जल्द मुआवजे की धनराशि उनके खाते में भेज दी जाएगी.