कौशांबी : जिले में प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य दो दिवसीय दौरे पर थे. बुधवार को डिप्टी सीएम के कौशांबी दौरे का आखिरी दिन था. कौशांबी दौरे के आखिरी दिन डिप्टी सीएम ने जिले अधिकारियों के साथ बैठक की.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सिराथू विधानसभा क्षेत्र के सयारा स्थित मां शीतला अतिथि गृह में जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक के दौरान डिप्टी सीएम ने जनपद में हो रहे विकास कार्यों की जानकारी ली और संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने समीक्षा बैठक के बाद पार्टी के कार्यकर्ताओं से बैठक की. इस बैठक में डिप्टी सीएम ने प्रदेस सरकार द्वारा चलाई जा रही जन उपयोगी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने की अपील की.
बैठक के दौरान उन्होंने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सपा की साइकिल को जनता ने सिर्फ पंचर नहीं किया है. बल्कि उसके टुकडे़-टुकडे़ कर दिए हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप
डिप्टी सीएम ने कहा कि निश्चित रूप से अखिलेश यादव को मुंगेरीलाल के हसीन सपने दिखाई दे रहे हैं. बीजेपी ने वर्ष 2017 में 6 रथ यात्राएं निकाली थीं, यूपी में यात्रा का नाम परिवर्तन यात्रा था. जनता ने सपा की ऐतिहासिक विदाई कर दी है. आगामी 25 साल तक यूपी में समाजवादी पार्टी की सरकार आना संभव नहीं है.
कांग्रेस पार्टी पर भी उन्होंने तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकार है, वह वहां कुछ अच्छे काम कर लें. क्योंकि आगामी चुनाव में सभी जगह बीजेपी की सरकार बनेगी. कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा लखीमपुर खीरी हिंसा मामले पर दिए गए बयान पर भी डिप्टी सीएम ने पलटवार किया.
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को भगवान सदबुद्धि दे और वह अपनी पार्टी को दें देखे. राहुल गांधी कुछ अच्छे काम लें, जहां उनकी सरकार बची है. आने वाले चुनाव के बाद सभी जगह बीजेपी की सरकार बनेगी.
इसे पढ़ें- शाबाश भारत के शेर! एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने पाक को 4-3 से धूल चटाई, जीता ब्रॉन्ज