कौशांबी: जिले में महेवाघाट थाना क्षेत्र के रानीपुर गांव में मवेशी चराने गए दो युवक पानी पीने के दौरान यमुना में डूब गए. दो लोगों के डूबने की जानकारी मिलते ही प्रशासन ने कार्रवाई शुरू की. मौके पर एसडीएम राजेश चंद्रा, महेवाघाट पुलिस के साथ यमुना किनारे पहुंचे. पुलिस ने जाल डालकर दोनों के शव खोजने की कवायद शुरू की. टीम को सूरज केसरवानी का शव मिला, जबकि एक की तलाश अभी भी जारी है. एक साथ दो लोगों के यमुना में डूबने से गांव में मातम का माहौल है.
महेवाघाट थाना क्षेत्र के रानीपुर गांव के नीरज गौतम और सूरज केसरवानी अपने मवेशी लेकर यमुना नदी चराने गए थे. सूरज का छोटा भाई उनके लिए खाना लेकर गया. दोनों ने साथ में बैठकर भोजन किया. इसके बाद दोनों यमुना में पानी पीने गए. पानी पीने के दौरान अचानक सूरज का पैर फिसल गया. उसे डूबता देख नीरज ने बचाने की कोशिश की, लेकिन वह भी गहरे पानी में चला गया. दोनों यमुना नदी में डूब गए.
परिजनों को जानकारी मिलने के बाद से उनका रो-रो कर बुरा हाल है. लोगों की भारी भीड़ जुट गई. दो लोगों के डूबने की जानकारी महेवाघाट पुलिस और एसडीएम को दी गई. एसडीएम राजेश चंद्रा भी पुलिस के साथ पहुंच गए. यमुना में जाल डालकर खोजबीन की गई. काफी मशक्कत के बाद दूसरे दिन सूरज की लाश यमुना से मिली, जबकि दूसरे की तलाश जारी है.