कौशांबीः जनपद में एक बड़ा रेल हादसा होने से बच गया. जहां एक मालगाड़ी ट्रेन के एक डिब्बे के दो पहिए तेज घर्षण के साथ पटरी से उतर गए. मालगाड़ी के डीरेल होने की सूचना मिलने से अधिकारियों में हड़कंप मच गया. मालगाड़ी डीरेल होने पर रेलवे के तमाम कर्मचारी और अधिकारी मौके पर पहुंच गए. जिसके बाद रेलवे यातायात सुचारू रूप से चलाने के लिए काम शुरु कर दिया गया.
बता दें कि घटना मंगलवार को कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी रेलवे स्टेशन (Bharwari Railway Station) से 5 किलोमीटर दूर नौढिया गांव के पास की है. जहां शाम लगभग 5 बजे एक मालगाड़ी जोकि कानपुर से प्रयागराज की तरफ जा रही थी. मालगाड़ी तेज रफ्तार से कानपुर की तरफ बढ़ रही थी तभी अचानक नौढिया गांव के पास तेज आवाज होने लगी. इस दौरान मालगाड़ी में मौजूद गार्ड और चालकों ने उतर कर देखा तो उन्हें पता चला कि मालगाड़ी के डिब्बे का दो पहिया पटरी से नीचे आ गया है. जिससे ट्रेन अचानक डीरेल हो गई.
मालगाड़ी के डीरेल होने की सूचना गार्ड ने भरवारी स्टेशन मास्टर (Bharwari Station Master) को दिया. स्टेशन मास्टर सूचना पर रेलवे कर्मचारी और जीआरपी पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए. 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रेलवे के कर्मचारी पहिए को पटरी पर ला सके. जिसके बाद दिल्ली हावड़ा रूट बहाल हो सका. दिल्ली हावड़ा रूट बहाल होने के बाद अधिकारियों ने राहत की सांस लिया. इस दौरान लगभग 3 घंटे तक दिल्ली हावड़ा रूट बाधित रहा. मालगाड़ी के डीरेल होने के मामले में रेलवे के अधिकारी मीडिया के सामने कुछ भी बोलने से इंकार कर रहै है.
यह भी पढ़ें- भारत-चीन एलएसी पर चीन भेज चुका है ड्रोन, हवाई उल्लंघन रोकने के लिए वायुसेना ने 2-3 बार भेजे लड़ाकू विमान