कौशाम्बी: जिले में चेकिंग के दौरान पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी. मुखबिर की सूचना पर मंझनपुर इलाके में पुलिस ने 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी गांजा की सप्लाई करने ओडिशा से उत्तर प्रदेश के जिलों में जा रहे थे. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
चेकिंग के दौरान पकड़े गए
- मंझनपुर थाना क्षेत्र के समदा में पुलिस एसओजी टीम के साथ वाहन चेकिंग कर रही थी.
- चेकिंग के दौरान पुलिस को एक संदिग्ध कार आती दिखाई दी.
- पुलिस ने कार की तलाशी कर आरोपियों को पकड़ा.
- आरोपियों के कब्जे से 50 किलो गांजा, एक तमंचा समेत 2 जिंदा कारतूस बरामद हुए.
- दोनों तस्कर ओडिशा से उत्तर प्रदेश के जिलों में गांजा की सप्लाई करने जा रहे थे.
- पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें: कौशाम्बी: जमीनी विवाद में शख्स ने लहराया तमंचा, वीडियो वायरल