ETV Bharat / state

कौशांबी: मेले में सिलेंडर फटने से दो की मौत, एक घायल - कौशांबी में सिलेंडर ब्लास्ट में दो की मौत हो गई

उत्तर प्रदेश के कौशाबी मेले में शुक्रवार को गैस सिलेंडर फटने से दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

सिलेंडर फटने से दो की मौत
author img

By

Published : Nov 8, 2019, 11:40 PM IST

कौशांबी: जिले में आयोजित मेले में शुक्रवार शाम गुब्बारे में गैस डालते समय सिलेंडर फट गया. इस हादसे में दो की मौत हो गई जबकि एक युवक घायल हो गया. . मेले में सिलेंडर फटने से वहां मौजूद लोगों में दहशत फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.

सिलेंडर फटने से दो की मौत.

सिलेंडर फटने से दो की मौत
कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी कस्बे के नई बाजार में शुक्रवार को दशहरा का मेला लगा हुआ था. मेले में आसपास के कई गांव के लोगों की भीड़ थी. मेहता रोड पर संगीत पाठशाला के सामने एक दुकानदार गुब्बारे बेच रहा था. वह एलपीजी गैस से 19 किलोग्राम के सिलेंडर से गुब्बारे में गैस डाल रहा था.

इसी दौरान भरवारी के बस स्टॉप नया बाजार निवासी राजेश श्रीवास्तव अपने बहनोई विनोद श्रीवास्तव के साथ गुब्बारे वाले के पास पहुंचे और अचानक सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. हादसे में विनोद श्रीवास्तव गंभीर रूप से घायल हो गए.

सूचना मिलने के बाद सीओ सिराथू रामवीर सिंह कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. घायल विनोद श्रीवास्तव को पुलिस ने भरवारी के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. अभी तक गुब्बारा बेचने वाले की शिनाख्त नहीं हो सकी है.

इसे भी पढ़ें:- कौशांबी में भाई-बहन की हत्या, डीआईजी ने किया घटनास्थल का निरीक्षण

मेले में सिलेंडर फटने से 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है जब कि एक अन्य घायल हो गया. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
-रामवीर सिंह, सीओ, सिराथू

कौशांबी: जिले में आयोजित मेले में शुक्रवार शाम गुब्बारे में गैस डालते समय सिलेंडर फट गया. इस हादसे में दो की मौत हो गई जबकि एक युवक घायल हो गया. . मेले में सिलेंडर फटने से वहां मौजूद लोगों में दहशत फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.

सिलेंडर फटने से दो की मौत.

सिलेंडर फटने से दो की मौत
कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी कस्बे के नई बाजार में शुक्रवार को दशहरा का मेला लगा हुआ था. मेले में आसपास के कई गांव के लोगों की भीड़ थी. मेहता रोड पर संगीत पाठशाला के सामने एक दुकानदार गुब्बारे बेच रहा था. वह एलपीजी गैस से 19 किलोग्राम के सिलेंडर से गुब्बारे में गैस डाल रहा था.

इसी दौरान भरवारी के बस स्टॉप नया बाजार निवासी राजेश श्रीवास्तव अपने बहनोई विनोद श्रीवास्तव के साथ गुब्बारे वाले के पास पहुंचे और अचानक सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. हादसे में विनोद श्रीवास्तव गंभीर रूप से घायल हो गए.

सूचना मिलने के बाद सीओ सिराथू रामवीर सिंह कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. घायल विनोद श्रीवास्तव को पुलिस ने भरवारी के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. अभी तक गुब्बारा बेचने वाले की शिनाख्त नहीं हो सकी है.

इसे भी पढ़ें:- कौशांबी में भाई-बहन की हत्या, डीआईजी ने किया घटनास्थल का निरीक्षण

मेले में सिलेंडर फटने से 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है जब कि एक अन्य घायल हो गया. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
-रामवीर सिंह, सीओ, सिराथू

Intro:कौशांबी जिले में मेला में शुक्रवार की शाम सिलेंडर फटने से 2 लोगों की मौत हो गई। जबकि एक युवक घायल हो गया। गैस सिलेंडर से गुब्बारे में गैस डालते समय हादसा हुआ तो मेले में भगदड़ मच गई। मेला में सेंडर फटने की सूचना पुलिस को दी गई। जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई शुरू की । जिसके बाद पुलिस को शव के लोथड़े सौ मीटर दूर तक मिले। मेला में सिलेंडर फटने के बाद मेला में शामिल होने आए लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


Body:कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी कस्बे में नई बाजार का शुक्रवार को दशहरा था। मेले में आसपास के कई गांव के लोगों की भीड़ थी। मेहता रोड पर संगीत पाठशाला के सामने एक गुब्बारा वाला गुब्बारा भेजा था। वह एलपीजी गैस से 19 किलोग्राम के सिलेंडर से गुब्बारे में गैस डाल रहा था। इसी दौरान भरवारी के बस स्टॉप नया बाजार निवासी राजेश श्रीवास्तव अपने बहनोई विनोद श्रीवास्तव निवासी काजू चरवा के साथ गुब्बारा वाले के पास पहुंचे। दोनों खड़े होकर बातचीत कर रहे थे कि अचानक सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। इसमें राजेश श्रीवास्तव व गुब्बारा वाले के चिथड़े उड़ गए। जबकि विनोद श्रीवास्तव गंभीर रूप से घायल हो गए। तेज धमाके के साथ सिलेंडर के फटने से मेले में अफरा-तफरी मच गई। चीख-पुकार सुन लोग मौके पर पहुंचे सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद सीओ सिराथू रामवीर सिंह कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हादसे की खबर परिजनों को मिली तो हाहाकार मच गया। घायल विनोद श्रीवास्तव को पुलिस ने भरवारी के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनका इलाज किया जा रहा है। गुब्बारा बेचने वाले कि शिनाख्त नही हो सकी।

बाइट-- संतोष श्रीवास्तव म्रतक के भाई


Conclusion:सिराथू के सीओ रामवीर सिंह के मुताबिक मेले में सिलेंडर फटने से 2 लोगों की मौके पर मौत हो गई है। एक अन्य घायल हो गया है। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज किया जा रहा है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

बाइट-- रामवीर सिंह सीओ सिराथू

भीड़-भाड़ इलाके में फटा सिलेंडर तो जाती कईयों की जान

दशहरा मेला से चंद कदम की दूरी पर सिलेंडर फटा। यदि यह सिलेंडर मेले की भीड़ के बीच फटता तो कईयों की जान चली जाती और बड़ी संख्या में लोग घायल हो जाते हैं। हादसे को देखने के बाद लोगों की रूह कांप गई। मांस का टुकड़ा को देखने के बाद लोगों की आंख फटी की फटी रह गई। सबसे ज्यादा आश्चर्यचकित बात यह थी कि मेला सुरक्षा में तैनात पुलिस की सिलेंडर पर नजर नहीं पड़ी। यदि पुलिस की नजर पड़ती तो हादसा रोका जा सकता था।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.