कौशांबी: जिले में सोमवार को एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई. सैनी कोतवाली के कछुआ पावर हाउस के पास की घटना है. राष्ट्रीय राजमार्ग पर ओवरलोड बालू लदा ट्रक खड़ा था. इस दौरान तेज रफ्तार से आ रहे ट्रेलर की ट्रक से भिड़ंत हो गई. इस दुर्घटना में ट्रेलर के खलासी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ड्राइवर को गंभीर चोटें आई हैं.
स्थानीय से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने तस्दीक करने के बाद मामले की सूचना परिजनों को दी.
ट्रेलर खलासी की मौत
घटना सैनी कोतवाली के कछुआ पावर हाउस के पास की है. सोमवार की सुबह में एक ओवरलोड बालू लदा ट्रक का टायर पंचर हो गया. इस दौरान ड्राइवर ने ट्रक को हाईवे पर रोक कर टायर बदलने लगा. तभी प्रयागराज की तरफ से कानपुर जा रहा ट्रेलर पीछे से ट्रक में भिड़ गया. इस दौरान ट्रेलर खलासी 25 वर्षीय दिलीप पांडेय की मौके पर मौत हो गई, जबकि ड्राइवर प्रमोद शुक्ला को गंभीर चोट आई है. सूचना पर सैनी कोतवाली पुलिस मौके पहुंची और ट्रेलर से मृतक खलासी के शव को बाहर निकलवाया.
पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने के साथ ही घायल ड्राइवर को इलाज के लिए नजदीक पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां हालात गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.