कौशांबी: देश और प्रदेश में कोरोना महामारी को दूसरी लहर ने तबाही मचा रखी हुई है. इस महामारी को फैलने से रोकने के लिए प्रदेश सरकार ने वीकेंड लॉकडाउन का निर्देश दिया है. यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के गृह जनपद कौशांबी में भी वीकेंड लॉकडाउन का असर देखने को मिल रहा है. इतना ही नहीं जनपद के व्यापारी भी इस महामारी को रोकने के लिए पूर्ण रूप से जुटे हुए हैं. कौशांबी जिले के एक कस्बे के व्यापारियों ने कोरोना महामारी की चेन तोड़ने के लिए एक सप्ताह के लिए मार्केट बंद रखने का फैसला लिया है. व्यापारियों के इस फैसले की लोग जमकर सराहना कर रहे हैं.
मूरतगंज उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष रविकांत केशरवानी ने कहा कि कोरोना की बढ़ते मामले को देखते हुए एक सप्ताह के लिए मार्केट को बंद रखा. लोगों को महामारी की चेन ब्रेक करने के लिए सरकार द्वारा पूर्ण लॉकडाउन लगाने का इंतजार नहीं करना चाहिए. क्योंकि जिले में भी काफी तेजी से कोरोना संक्रमण फैल रहा है.
रविकांत केशरवानी ने बताया कि उद्योग व्यापार मंडल मूरतगंज के लोगों ने सोमवार से रविवार तक (26 अप्रैल से 2 मई तक) के लिए स्वतः लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है. इस 0लॉकडाउन से कोरोना महामारी की चेन तोड़ने में मदद मिलेगी.
इसे भी पढे़ं- शादियों के मौसम में कोरोना ने लगाया कमाई पर ग्रहण