कौशांबी: जिले में लगभग तीन सौ वर्ष पुराने प्राचीन मंदिर में स्थापित शिवलिंग को कुछ अराजकतत्वों ने गायब कर दिया. ग्रामीण सुबह मंदिर में जब पूजा करने पहुंचे तो प्राचीन शिवलिंग गायब मिला, जिसके बाद मंदिर से शिवलिंग गायब होने की सूचना गांव में आग की तरह फैल गई. ग्रामीणों ने पूरे मामले की सूचना पुलिस को दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. वही मंदिर से प्राचीन मूर्ति गायब होने पर ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिल रहा है.
जानिए पूरा मामला
घटना चरवा थाना के बलीपुर टाटा गांव की है, जहां शिव जी का प्राचीन मंदिर है. यह शिव मंदिर वर्षों पुराना बताया जा रहा है. बुधवार को मंदिर के पुजारी जब सुबह पूजा करने के लिए गए तो शिवलिंग गायब देखकर दंग रह गए. पुजारी ने इस घटना की जानकारी गांव के अन्य लोगों को दिया. देखते ही देखते मंदिर के आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई. ग्रामीणों ने शिव मंदिर से प्राचीन शिवलिंग गायब होने की सूचना चरवा कोतवाली पुलिस समेत चायल के क्षेत्राधिकारी को दिया. चायल के क्षेत्राधिकारी चरवा पुलिस के साथ बालीपुर टाटा गांव पहुंचे और उन्होंने ग्रामीणों से इस पूरे मामले के बारे में पूछताछ किया.
प्राचीन मूर्ति गायब होने से ग्रामीणों में आक्रोश
बालीपुर टाटा ग्रामीणों की मानें तो मंदिर में स्थापित मूर्ति करीब 300 वर्ष पुरानी थी. मंदिर के पुजारी के मुताबिक मूर्ति विशेष धातु की बनी हुई थी. इसके साथ ही प्राचीन मूर्ति होने के कारण लोगों की आस्था भी जुड़ी हुई है. यही कारण है कि प्राचीन शिवलिंग गायब होने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है.