ETV Bharat / state

तीन सौ वर्ष पुराना प्राचीन शिवलिंग चोरी, ग्रामीणों में आक्रोश

यूपी के कौशांबी जिले में तीन सौ वर्ष पुराना प्राचीन शिवलिंग के चोरी होने का मामला सामने आया है. मंदिर से शिवलिंग के चोरी होने के बाद ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है. वहीं क्षेत्राधिकारी श्याम कांत ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि वह जल्द से जल्द शिवलिंग की प्रतिमा खोज कर मंदिर में पुनः स्थापित करवाएंगे.

तीन सौ वर्ष पुरानी प्राचीन शिवलिंग की मूर्ति चोरी
तीन सौ वर्ष पुरानी प्राचीन शिवलिंग की मूर्ति चोरी
author img

By

Published : Apr 21, 2021, 5:30 PM IST

कौशांबी: जिले में लगभग तीन सौ वर्ष पुराने प्राचीन मंदिर में स्थापित शिवलिंग को कुछ अराजकतत्वों ने गायब कर दिया. ग्रामीण सुबह मंदिर में जब पूजा करने पहुंचे तो प्राचीन शिवलिंग गायब मिला, जिसके बाद मंदिर से शिवलिंग गायब होने की सूचना गांव में आग की तरह फैल गई. ग्रामीणों ने पूरे मामले की सूचना पुलिस को दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. वही मंदिर से प्राचीन मूर्ति गायब होने पर ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिल रहा है.

जानकारी देते स्थानीय और मंदिर के पुजारी

जानिए पूरा मामला

घटना चरवा थाना के बलीपुर टाटा गांव की है, जहां शिव जी का प्राचीन मंदिर है. यह शिव मंदिर वर्षों पुराना बताया जा रहा है. बुधवार को मंदिर के पुजारी जब सुबह पूजा करने के लिए गए तो शिवलिंग गायब देखकर दंग रह गए. पुजारी ने इस घटना की जानकारी गांव के अन्य लोगों को दिया. देखते ही देखते मंदिर के आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई. ग्रामीणों ने शिव मंदिर से प्राचीन शिवलिंग गायब होने की सूचना चरवा कोतवाली पुलिस समेत चायल के क्षेत्राधिकारी को दिया. चायल के क्षेत्राधिकारी चरवा पुलिस के साथ बालीपुर टाटा गांव पहुंचे और उन्होंने ग्रामीणों से इस पूरे मामले के बारे में पूछताछ किया.

प्राचीन मूर्ति गायब होने से ग्रामीणों में आक्रोश

बालीपुर टाटा ग्रामीणों की मानें तो मंदिर में स्थापित मूर्ति करीब 300 वर्ष पुरानी थी. मंदिर के पुजारी के मुताबिक मूर्ति विशेष धातु की बनी हुई थी. इसके साथ ही प्राचीन मूर्ति होने के कारण लोगों की आस्था भी जुड़ी हुई है. यही कारण है कि प्राचीन शिवलिंग गायब होने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है.

kaushambi news
चरवा थाना के बलीपुर टाटा गांव में जहां शिव जी का प्राचीन मंदिर है.
क्षेत्राधिकारी ने ग्रामीणों को दिया आश्वाशनघटना की जानकारी होते ही क्षेत्राधिकारी चायल फोर्स के साथ बालीपुर टाटा गांव पहुंचे और उन्होंने शिवलिंग की प्रतिमा की छानबीन करना शुरू कर दिया. वहीं ग्रामीणों में व्याप्त आक्रोश को देखते हुए क्षेत्राधिकारी श्याम कांत ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि वह जल्द से जल्द शिवलिंग की प्रतिमा खोज कर मंदिर में पुनः स्थापित करवाएंगे. इसके साथ ही शिवलिंग को चुराने वाले के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई किए जाने का भी आश्वासन दिया.चुनावी माहौल खराब करने की कोशिशग्रामीणों का आरोप है कि अराजक तत्वों ने प्राचीन शिवलिंग को गायब कर गांव में माहौल खराब करने की कोशिश की है. क्योंकि इन दिनों ग्राम पंचायत का चुनाव चल रहा है. ग्रामीणों को आशंका है कि गांव के ही कुछ लोग शिवलिंग को गायब कर चुनावी माहौल खराब कर रहे हैं. वहीं पुलिस चुनाव को देखते हुए काफी सतर्क दिखाई दे रही है.

कौशांबी: जिले में लगभग तीन सौ वर्ष पुराने प्राचीन मंदिर में स्थापित शिवलिंग को कुछ अराजकतत्वों ने गायब कर दिया. ग्रामीण सुबह मंदिर में जब पूजा करने पहुंचे तो प्राचीन शिवलिंग गायब मिला, जिसके बाद मंदिर से शिवलिंग गायब होने की सूचना गांव में आग की तरह फैल गई. ग्रामीणों ने पूरे मामले की सूचना पुलिस को दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. वही मंदिर से प्राचीन मूर्ति गायब होने पर ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिल रहा है.

जानकारी देते स्थानीय और मंदिर के पुजारी

जानिए पूरा मामला

घटना चरवा थाना के बलीपुर टाटा गांव की है, जहां शिव जी का प्राचीन मंदिर है. यह शिव मंदिर वर्षों पुराना बताया जा रहा है. बुधवार को मंदिर के पुजारी जब सुबह पूजा करने के लिए गए तो शिवलिंग गायब देखकर दंग रह गए. पुजारी ने इस घटना की जानकारी गांव के अन्य लोगों को दिया. देखते ही देखते मंदिर के आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई. ग्रामीणों ने शिव मंदिर से प्राचीन शिवलिंग गायब होने की सूचना चरवा कोतवाली पुलिस समेत चायल के क्षेत्राधिकारी को दिया. चायल के क्षेत्राधिकारी चरवा पुलिस के साथ बालीपुर टाटा गांव पहुंचे और उन्होंने ग्रामीणों से इस पूरे मामले के बारे में पूछताछ किया.

प्राचीन मूर्ति गायब होने से ग्रामीणों में आक्रोश

बालीपुर टाटा ग्रामीणों की मानें तो मंदिर में स्थापित मूर्ति करीब 300 वर्ष पुरानी थी. मंदिर के पुजारी के मुताबिक मूर्ति विशेष धातु की बनी हुई थी. इसके साथ ही प्राचीन मूर्ति होने के कारण लोगों की आस्था भी जुड़ी हुई है. यही कारण है कि प्राचीन शिवलिंग गायब होने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है.

kaushambi news
चरवा थाना के बलीपुर टाटा गांव में जहां शिव जी का प्राचीन मंदिर है.
क्षेत्राधिकारी ने ग्रामीणों को दिया आश्वाशनघटना की जानकारी होते ही क्षेत्राधिकारी चायल फोर्स के साथ बालीपुर टाटा गांव पहुंचे और उन्होंने शिवलिंग की प्रतिमा की छानबीन करना शुरू कर दिया. वहीं ग्रामीणों में व्याप्त आक्रोश को देखते हुए क्षेत्राधिकारी श्याम कांत ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि वह जल्द से जल्द शिवलिंग की प्रतिमा खोज कर मंदिर में पुनः स्थापित करवाएंगे. इसके साथ ही शिवलिंग को चुराने वाले के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई किए जाने का भी आश्वासन दिया.चुनावी माहौल खराब करने की कोशिशग्रामीणों का आरोप है कि अराजक तत्वों ने प्राचीन शिवलिंग को गायब कर गांव में माहौल खराब करने की कोशिश की है. क्योंकि इन दिनों ग्राम पंचायत का चुनाव चल रहा है. ग्रामीणों को आशंका है कि गांव के ही कुछ लोग शिवलिंग को गायब कर चुनावी माहौल खराब कर रहे हैं. वहीं पुलिस चुनाव को देखते हुए काफी सतर्क दिखाई दे रही है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.