कौशांबीः जिले में पुलिस और एसओजी की टीम ने शादी का झांसा देकर युवती का धर्म परिवर्तन करवाने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तीनो आरोपियों ने पहले एक युवती को प्रेम जाल में फंसाया और फिर उसका धर्म परिवर्तन करवा दिया. धर्म परिवर्तन करवाने के बाद आरोपियों ने युवती की शादी दूसरे युवक से करवा दी. इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
मामला कोखराज थाना क्षेत्र का है. जहां कोखराज थाना क्षेत्र की एक युवती को अस्सान रजा नाम का एक युवक ने प्रेम जाल में फंसा लिया. युवती को प्रेम जाल में फंसाने के बाद आरोपी ने उसे शादी का झांसा देकर उसे भगा ले गया. आरोप है कि आरोपी ने दो अन्य लोगों के साथ मिलकर उसका जबरन धर्म परिवर्तन करवाया. धर्म परिवर्तन कराने के बाद आरोपी ने उसके साथ शादी भी नहीं की. बाद में जब युवती ने शादी का दबाव बनाया तो आरोपी ने मोहम्मद गौस नाम के एक युवक से युवती की शादी करवा दी.
युवती को आरोपी युवक अस्सान के साथ फरार होने के बाद युवती के भाई ने मामले में मुकदमा दर्ज कराया था. कोखराज पुलिस इस पूरे मामले में मुकदमा दर्ज करने के बाद जांच में जुट गई थी. पुलिस की जांच में युवती के धर्म परिवर्तन और दूसरे युवक के साथ शादी के मामले का खुलासा हुआ. इस खुलासे के बाद पुलिस ने मोहम्मद अस्सान रजा मोहम्मद मुस्तफा और मोहम्मद अतीक नाम के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
इसे भी पढ़ें- बुलंदशहर: युवती ने धर्मपरिवर्तन कर प्रेमी से किया निकाह, एसएसपी दफ्तर पहुंच सुरक्षा की लगाई गुहार
आरोप है कि युवती के धर्म परिवर्तन और शादी के बाद भी युवती को आरोपियों ने जबरन बंधक बनाए रखा था. जिससे युवती कहीं भी जाकर शिकायत न कर सके. बताया जाता है कि युवती की शादी जिस गौस मोहम्मद नामक युवक के साथ कराई गई थी. वह युवक कई साल पहले धर्म परिवर्तन कर चुका है. इस मामले की जानकारी जैसे ही आरोपी युवक को हुई उसने गौस मोहम्मद को शादी के लिए तैयार किया और युवती की शादी गौस मोहम्मद से करवा दिया.
पुलिस अधीक्षक राधेश्याम विश्वकर्मा के मुताबिक धर्म परिवर्तन कराने वाले तीन आरोपी युवकों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जा रहा है.