कौशांबी: सैनी कोतवाली क्षेत्र एक गांंव में रविवार की रात एक घर से सामान चोरी करने वाले चोर को स्थानीय लोगों ने दबोच लिया. इसके बाद चोर को एक पेड़ से बांधकर जमकर मारा पीटा. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने चोर को हिरासत में ले लिया. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
-
थाना सैनी अंर्तगत ग्रामीणों द्वारा युवक को चोरी के शक में पकड़ कर बांधा गया की सूचना पर पुलिस द्वारा युवक को थाने लाया गया तथा पूछताछ की जा रही है इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा दी गई बाइट।#UPPolice #kaushambipolice pic.twitter.com/EHynR5WDsk
— KAUSHAMBI POLICE (@kaushambipolice) May 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">थाना सैनी अंर्तगत ग्रामीणों द्वारा युवक को चोरी के शक में पकड़ कर बांधा गया की सूचना पर पुलिस द्वारा युवक को थाने लाया गया तथा पूछताछ की जा रही है इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा दी गई बाइट।#UPPolice #kaushambipolice pic.twitter.com/EHynR5WDsk
— KAUSHAMBI POLICE (@kaushambipolice) May 29, 2023थाना सैनी अंर्तगत ग्रामीणों द्वारा युवक को चोरी के शक में पकड़ कर बांधा गया की सूचना पर पुलिस द्वारा युवक को थाने लाया गया तथा पूछताछ की जा रही है इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा दी गई बाइट।#UPPolice #kaushambipolice pic.twitter.com/EHynR5WDsk
— KAUSHAMBI POLICE (@kaushambipolice) May 29, 2023
जानकारी के अनुसार मामला सैनी कोतवाली क्षेत्र के अठसराय गांव का है. यहां रविवार की रात सीताराम ने अपने घर में सेंध काटकर घर से निकलते चोर को देख लिया. सीताराम ने शोर मचाकर ग्रामीणों को बुला लिया. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने चोर को पकड़ लिया. इसके बाद ग्रामीणों ने चोर की पिटाई करते हुए उसे एक पेड़ से बांध दिया. इसके बाद उसे जमकर मारा पीटा. ग्रामीणों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. सीताराम ने बताया कि वह पड़ोस में एक शादी कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. इसी दौरान मौका देखकर चोर उसके घर में घुस गया. उन्होंने चोर पर 20 हजार रुपये और अन्य सामान चोरी करने का आरोप लगाया है.
एएसपी समर बहादुर सिंह ने बताया कि सैनी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में चोरी के वारदात में एक चोर को पकड़ा गया था. इसके बाद ग्रामीणों ने उसे पेड़ से बांध दिया. पुलिस ने चोर को हिरासत में लेकर थाने लेकर आई है. जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें- बुलंदशहर में चाकू से हमला कर मिठाई व्यापारी से 3.5 लाख की लूट