कौशाम्बी: मामला जिले के पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर कोटवा गांव का है. जहां रोमी नामक छात्र की हत्या कर दी गई. 21 वर्षीय रोमी बीएससी का छात्र था. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- पीलीभीत: पुलिस ने सोनू हत्याकांड का किया खुलासा, 5 आरोपी गिरफ्तार
क्या है पूरा मामला-
- मामला जिले के पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर कोटवा गांव का है.
- जहां रोमी नामक छात्र रात में शौच के लिए निकला था.
- जब वह देर रात तक घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन शुरु कर दी.
- छात्र का सुराग नहीं लगने पर परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी.
- परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने 24 घंटे बाद रिपोर्ट दर्ज होने की बात कहकर वापस कर दिया.
- सुबह छात्र का शव खेत में पड़ा मिला.
- लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र में 20 साल का नवयुवक रात को शौच के लिए बाहर निकला था. जिसके बाद उसका शव एक खेत में ट्यूबवेल के पास पड़ा मिला. छात्र की हत्या की गई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
- प्रदीप कुमार गुप्ता, पुलिस अधीक्षक