ETV Bharat / state

सपा कार्यकर्ताओं ने बीजेपी नेता पर लगाए ये आरोप, बढ़ा विवाद - कौशांबी लेटेस्ट न्यूज

कौशांबी में मोहब्बतपुर पइंसा थानाक्षेत्र के उदहिन गांव में प्रचार के दौरान सपा और भाजपा कार्यकर्ता भिड़ गए. बताया जा रहा है कि समोसा खा रहे सपा कार्यकर्ता को भाजपा कार्यकर्ता ने लकड़ी का टुकड़ा फेंक कर मारा, जिसके बाद विवाद हो गया.

etv bharat
सपा-बाजपा कार्यकर्ताओं में विवाद
author img

By

Published : Feb 25, 2022, 11:59 AM IST

Updated : Feb 25, 2022, 2:26 PM IST

कौशांबी: मोहब्बतपुर पइंसा थानाक्षेत्र के उदहिन गांव में प्रचार के दौरान सपा और भाजपा कार्यकर्ता भिड़ गए. बताया जा रहा है कि समोसा खा रहे सपा कार्यकर्ता को भाजपा कार्यकर्ता ने लकड़ी का टुकड़ा फेंक कर मारा, जिसके बाद विवाद हो गया. इस दौरान डिप्टी सीएम केशव मौर्य के बेटे योगेश मौर्य भी मौके पर मौजूद थे. सपा-भाजपा कार्यकर्ताओं के झगड़े की जानकारी होते ही सपा गठबंधन प्रत्याशी पल्लवी पटेल मौके पर पहुंची. उन्होंने मामले की तहरीर पुलिस को दी है.

बता दें कि मामला सिराथू विधानसभा के मोहब्बतपुर पइंसा थानाक्षेत्र के उदहिन गांव का है. यहां सपा कार्यकर्ता चुनाव प्रचार कर उदहिन चौराहे पर रुककर नाश्ता करने लगे. तभी अचानक भाजपा नेता बृजेश मौर्य, डिप्टी सीएम के बेटे योगेश मौर्य और युवा मोर्चा क्षेत्रीय मंत्री नीरज मोदनवाल कार्यकर्ताओं संग मौके पर पहुंच गए. बताया जा रहा है कि उन्होंने युवक के सिर पर लाल टोपी देखी तो भड़क गए और एक लकड़ी का टुकड़ा फेंक कर मारा. जो बगल में खड़े एक रिटायर्ड फौजी को लगी. इसके बाद वहां मौजूद रामसिंह, जय प्रताप व अन्य कई लोगों को मारा-पीटा गया. इसके साथ ही 10 मार्च के बाद जान की सलामती और देख लेने की धमकी दी.

etv bharat
मामले में पुलिस को दी गई तहरीर

सूचना पर पहुंची पुलिस फोर्स ने किसी तरह लोगों को शांत कराया. सपा कार्यकर्ताओं से मारपीट की सूचना मिलते ही सपा-अपना दल कमेरावादी गठबंधन प्रत्याशी पल्लवी पटेल भी घटनास्थल पहुंच गई. उन्होंने पीड़ित के पिता रामेश्वर सिह के साथ चौकी जाकर लिखित शिकायत दी. इस दौरान उन्होंने पुलिस से मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की. सपा कार्यकर्ता जय प्रताप सिंह ने बताया कि वह लोग नाश्ता कर रहे थे, तभी भाजपा की कुछ लोगों ने उनके साथ मारपीट की है.

यह भी पढ़ें- यूपी की सियासत में 'ब्रह्मास्त्र' है ब्राह्मण वोट बैंक, जानें ये खास समीकरण

तहरीर देने के बाद पल्लवी पटेल ने कहा कि वो पटेल समाज की बेटी हैं. अगर उनके समाज के लोगों को अकारण ही परेशान न करें. उन्होंने कहा कि डिप्टी सीएम केशव मौर्य और उनके बेटे, भतीजे और साले को चेतावनी दे रही हूं कि अपनी मर्यादा में रहे. गुंडई छोड़ दें, नहीं तो 10 मार्च के मैं भी उनको देख लूंगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कौशांबी: मोहब्बतपुर पइंसा थानाक्षेत्र के उदहिन गांव में प्रचार के दौरान सपा और भाजपा कार्यकर्ता भिड़ गए. बताया जा रहा है कि समोसा खा रहे सपा कार्यकर्ता को भाजपा कार्यकर्ता ने लकड़ी का टुकड़ा फेंक कर मारा, जिसके बाद विवाद हो गया. इस दौरान डिप्टी सीएम केशव मौर्य के बेटे योगेश मौर्य भी मौके पर मौजूद थे. सपा-भाजपा कार्यकर्ताओं के झगड़े की जानकारी होते ही सपा गठबंधन प्रत्याशी पल्लवी पटेल मौके पर पहुंची. उन्होंने मामले की तहरीर पुलिस को दी है.

बता दें कि मामला सिराथू विधानसभा के मोहब्बतपुर पइंसा थानाक्षेत्र के उदहिन गांव का है. यहां सपा कार्यकर्ता चुनाव प्रचार कर उदहिन चौराहे पर रुककर नाश्ता करने लगे. तभी अचानक भाजपा नेता बृजेश मौर्य, डिप्टी सीएम के बेटे योगेश मौर्य और युवा मोर्चा क्षेत्रीय मंत्री नीरज मोदनवाल कार्यकर्ताओं संग मौके पर पहुंच गए. बताया जा रहा है कि उन्होंने युवक के सिर पर लाल टोपी देखी तो भड़क गए और एक लकड़ी का टुकड़ा फेंक कर मारा. जो बगल में खड़े एक रिटायर्ड फौजी को लगी. इसके बाद वहां मौजूद रामसिंह, जय प्रताप व अन्य कई लोगों को मारा-पीटा गया. इसके साथ ही 10 मार्च के बाद जान की सलामती और देख लेने की धमकी दी.

etv bharat
मामले में पुलिस को दी गई तहरीर

सूचना पर पहुंची पुलिस फोर्स ने किसी तरह लोगों को शांत कराया. सपा कार्यकर्ताओं से मारपीट की सूचना मिलते ही सपा-अपना दल कमेरावादी गठबंधन प्रत्याशी पल्लवी पटेल भी घटनास्थल पहुंच गई. उन्होंने पीड़ित के पिता रामेश्वर सिह के साथ चौकी जाकर लिखित शिकायत दी. इस दौरान उन्होंने पुलिस से मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की. सपा कार्यकर्ता जय प्रताप सिंह ने बताया कि वह लोग नाश्ता कर रहे थे, तभी भाजपा की कुछ लोगों ने उनके साथ मारपीट की है.

यह भी पढ़ें- यूपी की सियासत में 'ब्रह्मास्त्र' है ब्राह्मण वोट बैंक, जानें ये खास समीकरण

तहरीर देने के बाद पल्लवी पटेल ने कहा कि वो पटेल समाज की बेटी हैं. अगर उनके समाज के लोगों को अकारण ही परेशान न करें. उन्होंने कहा कि डिप्टी सीएम केशव मौर्य और उनके बेटे, भतीजे और साले को चेतावनी दे रही हूं कि अपनी मर्यादा में रहे. गुंडई छोड़ दें, नहीं तो 10 मार्च के मैं भी उनको देख लूंगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Feb 25, 2022, 2:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.