कौशाम्बी: जिले में 17 मई को हुई अधेड़ की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. पुलिस ने मुताबिक मृतक के बेटे ने ही उसकी हत्या की थी. आरोपी बेटा अपनी बहन की नंद से प्रेम करता था और उससे शादी करना चाहता था. जब उसने यह बात अपने पिता को बताई तो उन्होंने इसका विरोध किया. प्रेमिका से शादी न करवाने की बात से नाराज बेटे ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर पिता की हत्या कर दी. पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर आला कत्ल भी बरामद कर लिया है.
जानें पूरा मामला
घटना सैनी कोतवाली क्षेत्र के भड़ेहरी गांव की है. यहां गांव के ही रहने वाले 55 वर्षीय जय प्रकाश खेती किसानी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे. परिजनों के मुताबिक खेत की रखवाली के लिए जय प्रकाश ने वहीं पर ही झोपड़ी बनाई थी और रहते थे. रोज की तरह शनिवार की रात वह खाना खाने के बाद खेत की रखवाली के लिए चले गए. अगले दिन 17 मई को परिजन उन्हें खेत से बुलाने के लिए पहुंचे जहां उन्होंने जयप्रकाश के रक्तरंजित शव को चारपाई पर पड़ा देखा. मामले की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर इकट्ठा हो गई. मामले की जानकारी मिलते ही सैनी कोतवाली पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंची और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और हत्या के खुलासे के लिए जुट गई.
पुलिस इस पूरे मामले के खुलासे के लिए लगी थी, तभी पुलिस को पता चला कि जयप्रकाश के बेटे संदीप का उसकी बहन की ननद के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है. पुलिस ने जब संदीप को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हुआ. संदीप के मुताबिक जब उसके पिता जयप्रकाश को यह बात पता चली कि उसका बेटा संदीप उसकी बेटी की ननद के साथ प्रेम करता है और उससे शादी करना चाहता है, वह इस बात का विरोध करने लगे. आए दिन इसी बात को लेकर संदीप और जयप्रकाश के बीच लड़ाई झगड़ा होता था. इसी से नाराज संदीप ने अपने पिता की हत्या करने का प्लान बनाया और अपने साथियों के साथ मिलकर उनकी हत्या कर दी.
अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह के मुताबिक जयप्रकाश के बेटे संदीप ने ही उसकी हत्या की है, क्योंकि संदीप अपनी बहन की नन्द से प्रेम करता है और उसके साथ शादी करना चाहता था. इस बात का जय प्रकाश विरोध कर रहा था. जिस पर संदीप ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी. चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.