कौशांबी: जिले में शुक्रवार को सुबह एक युवक का सड़क के किनारे शव पड़ा मिला था. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. वहीं नाराज परिजन चित्रकूट-प्रयागराज मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया. परिजनों की मांग थी कि उन्हें मुआवजा दिया जाए.
बेटे ने अपनी मां पर लगाया हत्या कराने का आरोप
घटना मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के संविदा गांव की है. यहां शुक्रवार की सुबह समदा गांव के ही रहने वाले उमेश का शव सड़क के किनारे पड़ा मिला. मृतक के बेटे ने अपनी मां और गांव के ही एक अन्य व्यक्ति साहबे आलम पर हत्या कर फेंके जाने का आरोप लगाया था. इस पूरे मामले में पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मृतक की पत्नी और साहिबे आलम नाम के व्यक्ति समेत चार लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है.
घटना से नाराज परिजनों के रोड जाम करने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया. पुलिस के समझाने के बाद परिजन शव का अंतिम संस्कार करने को तैयार हुए. इस पूरे मामले में गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर मृतक की पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
युवक के शव को परिजनों को सौंपा गया, तो परिजनों ने सड़क पर जाम लगाने की कोशिश की. परिजनों को समझा बुझा दिया गया है. वह अंतिम संस्कार करने को तैयार हो गए हैं. हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है.
-सचिदानंद पाठक, सीओ