कौशाम्बी: जिले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय में जिलेभर के निजी अस्पताल के डॉक्टरों की एक बैठक बुलाई गई थी. इस बैठक में स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारी और कोविड 19 के प्रभारी अधिकारी सोशल डिस्टेंसिग की धज्जियां उड़ाते नजर आए.
सीएमओ ऑफिस के एक हॉल में सोशल डिस्टेंसिग का उल्लंघन करते हुए लोग पास-पास बैठे नजर आए. दूसरों कों सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ाने वाले स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारी जब खुद ही इस नियम का उल्लंघन करेंगे तो वह जनता को इससे क्या मैसेज देंगे.
मीटिंग हॉल में मीडिया को आता देख स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारी भागते हुए नजर आए. जब ईटीवी भारत ने स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी हिंद प्रकाश मणि से इस पूरे मामले की जानकारी लेनी चाही तो वह कुछ भी बोलने से कतराते नजर आए. अब सवाल यह उठता है कि जिन कंधों पर देश को कोविड-19 से बचाने की जिम्मेदारी हो जब वही ऐसी लापरवाही करेंगे तो देश इस महामारी से जंग कैसे जीता जा सकता है.