ETV Bharat / state

कौशाम्बी: स्क्रैप गोदाम में लगी भीषण आग - up news

जिले में एक स्क्रैप (कबाड़) के गोदाम में आग लग गयी. स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशश की. आग से गोदाम में रखा सामान जलकर राख हो गया.

स्क्रैप गोदाम में लगी भीषण आग
author img

By

Published : Jun 10, 2019, 6:37 AM IST

कौशाम्बी : जिले में मंझनपुर थाना क्षेत्र के ओसा स्थित सुपरस्क्रैप कंपनी के गोदाम में आग लग गई. लपटें देख आस-पास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई. देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गई. स्क्रैप (कबाड़) गोदाम में आग लगने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी. आग इतनी भयानक थी कि मौके पर पहुंची फायर स्टेशन मंझनपुर की गाड़ी आग पर काबू पाने में नाकाम रही .कई घंटों के प्रयास के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका. इसके बाद सिराथू और पश्चिम सरीरा की गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया. आग से गोदाम में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. गनीमत रही कि गोदाम मालिक और वर्करों को कोई नुकसान नहीं हुआ.

स्क्रैप गोदाम में लगी भीषण आग
कबाड गोदाम में लगी आग:
  • घटना मंझनपुर थाना क्षेत्र के ओसा मंडी के पास की है.
  • मंझनपुर निवासी मोहम्मद नूरी कबाड़ का कारोबार करते हैं.
  • यहीं पर उन्होंने गत्ते और स्क्रैप का गोदाम बना रखा है.
  • रात करीब बारह बजे स्क्रैप गोदाम से धुआं उठने लगा. लोग कुछ समझ पाते कि उससे पहले आग ने भीषण रूप धारण कर लिया.
  • आस-पास के मकान और दुकानदारों में अफरा-तफरी मच गई.
  • भीषण आग देख लोगों ने अपने घरों का सबमर्सिबल चलाकर आग पर काबू पाने की कोशिश की.
  • आग पर काबू पाता न देख लोगों ने फायर बिग्रेड मंझनपुर को सूचना दी.
  • फायर ब्रिगेड की चार गाड़िया मौजूद होने के बाद भी गोदाम में लगी आग को पूरी तहर बुझाया नहीं जा सका.
  • आग लगने की वजह से गोदाम में रखा 8 से 10 लाख का स्क्रैप तथा एक मशीन जलकर राख हो गई.
  • गोदाम मालिक को तकरीबन 15 लाख का नुकसान हुआ है.

रात करीब बारह बजे स्क्रैप गोदाम से धुआं उठने लगा. कुछ समझ पाते कि उससे पहले आग ने भीषण रूप धारण कर लिया. आस-पास के मकान और दुकानदारों में अफरा-तफरी मच गई. भीषण आग देख लोगों ने अपने घरों का सबमर्सिबल चलाकर आग पर काबू पाने की कोशिश की. तकरीबन 15 लाख का नुकसान हुआ है.
मोहम्मद नूरी ,स्क्रैप गोदाम मालिक

करीब रात 12बजे मंझनपुर फायर स्टेशन को सूचना मिली कि कबाड़ की गोदाम में भीषण आग लगी हुई है. हमारे फायर स्टेशन की दो यूनिट ने मौके पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश की. आग ज्यादा होने की वजह से फायर स्टेशन पश्चिम शरीरा और सिराथू को भी सूचना दी गई. 4 गाड़ियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की . आग की जो बहुत भयानक स्थिति उसको काबू में कर लिया गया है . आग को पूरी तरह समाप्त करने में अभी वक्त लगेगा.

राधे मोहन मिश्रा, फायर स्टेशन इंचार्ज मंझनपुर

कौशाम्बी : जिले में मंझनपुर थाना क्षेत्र के ओसा स्थित सुपरस्क्रैप कंपनी के गोदाम में आग लग गई. लपटें देख आस-पास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई. देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गई. स्क्रैप (कबाड़) गोदाम में आग लगने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी. आग इतनी भयानक थी कि मौके पर पहुंची फायर स्टेशन मंझनपुर की गाड़ी आग पर काबू पाने में नाकाम रही .कई घंटों के प्रयास के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका. इसके बाद सिराथू और पश्चिम सरीरा की गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया. आग से गोदाम में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. गनीमत रही कि गोदाम मालिक और वर्करों को कोई नुकसान नहीं हुआ.

स्क्रैप गोदाम में लगी भीषण आग
कबाड गोदाम में लगी आग:
  • घटना मंझनपुर थाना क्षेत्र के ओसा मंडी के पास की है.
  • मंझनपुर निवासी मोहम्मद नूरी कबाड़ का कारोबार करते हैं.
  • यहीं पर उन्होंने गत्ते और स्क्रैप का गोदाम बना रखा है.
  • रात करीब बारह बजे स्क्रैप गोदाम से धुआं उठने लगा. लोग कुछ समझ पाते कि उससे पहले आग ने भीषण रूप धारण कर लिया.
  • आस-पास के मकान और दुकानदारों में अफरा-तफरी मच गई.
  • भीषण आग देख लोगों ने अपने घरों का सबमर्सिबल चलाकर आग पर काबू पाने की कोशिश की.
  • आग पर काबू पाता न देख लोगों ने फायर बिग्रेड मंझनपुर को सूचना दी.
  • फायर ब्रिगेड की चार गाड़िया मौजूद होने के बाद भी गोदाम में लगी आग को पूरी तहर बुझाया नहीं जा सका.
  • आग लगने की वजह से गोदाम में रखा 8 से 10 लाख का स्क्रैप तथा एक मशीन जलकर राख हो गई.
  • गोदाम मालिक को तकरीबन 15 लाख का नुकसान हुआ है.

रात करीब बारह बजे स्क्रैप गोदाम से धुआं उठने लगा. कुछ समझ पाते कि उससे पहले आग ने भीषण रूप धारण कर लिया. आस-पास के मकान और दुकानदारों में अफरा-तफरी मच गई. भीषण आग देख लोगों ने अपने घरों का सबमर्सिबल चलाकर आग पर काबू पाने की कोशिश की. तकरीबन 15 लाख का नुकसान हुआ है.
मोहम्मद नूरी ,स्क्रैप गोदाम मालिक

करीब रात 12बजे मंझनपुर फायर स्टेशन को सूचना मिली कि कबाड़ की गोदाम में भीषण आग लगी हुई है. हमारे फायर स्टेशन की दो यूनिट ने मौके पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश की. आग ज्यादा होने की वजह से फायर स्टेशन पश्चिम शरीरा और सिराथू को भी सूचना दी गई. 4 गाड़ियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की . आग की जो बहुत भयानक स्थिति उसको काबू में कर लिया गया है . आग को पूरी तरह समाप्त करने में अभी वक्त लगेगा.

राधे मोहन मिश्रा, फायर स्टेशन इंचार्ज मंझनपुर

Intro:कौशाम्बी जिले में मंझनपुर थाना क्षेत्र के ओसा स्थित सुपरस्क्रैप कंपनी  के गोदाम में आग लग गई। लपकें देख आसपास के लोगों में अफरातफरी मच गई। घटना देख लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्क्रैप (कबाड़) गोदाम में आग लगने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को दिया। आग इतनी भयानक थी कि मौके पर पहुची फायर स्टेशन मंझनपुर की गाड़ी आग पर काबू पाने में नाकाम रही । कई घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू नही पाया जा सका। तब सिराथू और पश्चिम शरीर की गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया। गोदाम में रखा सामान जलकर राख हो गया । गनीमत रही कि गोदाम मालिक और वर्करों को कोई नुकसान हुआ है।



Body:घटना मंझनपुर थाना क्षेत्र के ओसा मंडी के पास की है । मंझनपुर निवासी कबाड़ मोहम्मद नूरी कबाड़ का कारोबार करते हैं। यहीं पर उन्होंने गत्ते और स्क्रैप का गोदाम बना रखा है। रात करीब बारह बजे स्क्रैप गोदाम से धुआं उठने लगा। लोग कुछ समझ पाते कि उससे पहले आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। आसपास के मकान और दुकानदारों में अफरातफरी मच गई। भीषण आग देख लोगों ने अपने घरों का सबमर्सिबल चलाकर आग पर काबू पाने की कोशिश की। आग पर काबू पता न देख लोगो ने सूचना फायर बिग्रेड मंझनपुर को दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाने की कोशिश की। जब आग पर काबू नही किया जा सका तो मंझनपुर  फायर स्टेशन इंचार्ज ने पश्चिम सरीरा और सिराथू से भी गाड़ियों को मौके पर बुलाया । मौके पर फायर ब्रिगेड की चार गाड़िया मौजूद होने के बाद भी गोदाम में लगी आग को पूरी तहर बुझाया नही जा सका। फायर बिग्रेड की गाड़ियां आग को बुझने की पूरी तरह कोशिश में लगी है। वही गोदाम पर आग लगने की वजह से गोदाम में रखा 8 से 10 लाख का स्क्रैप तथा एक मशीन जल कर रख हो गई। जिससे गोदाम मालिक को तकरीबन 15 लाख का नुकसान हुआ है। 

बाइट -- मोहम्मद नूरी   स्क्रैप गोदाम मालिक




Conclusion:फायर स्टेशन मंझनपुर के इंचार्ज राधेमोहन मिश्रा के मुताबिक करीब रात 12बजे मंझनपुर फायर स्टेशन को सूचना मिली कि कबाड़ की गोदाम में भीषण आग लगी हुई है । हमारे फायर स्टेशन की दो यूनिट मौके पहुच कर आग बुझाने की कोशिश की ।आग ज्यादा होने की वजह से मैन स्वयं फायर स्टेशन पश्चिम शरीरा और सिराथू को भी सूचना दी गई। मौके पर पहुंचकर 4 गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश की आग की।आग की जो बहुत भयानक स्थिति उसको काबू में कर लिया गया है । पर आग को पूरी तरह समाप्त करने पर अभी वक्त लगेगा।

बाइट राधे मोहन मिश्रा फायर स्टेशन इंचार्ज मंझनपुर
 



THAX N REGARDS
SATYENDRA KHARE
      KAUSHAMBI
    09726405658   







ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.