ETV Bharat / state

आयुष्मान योजना में घोटाला, स्वास्थ्य विभाग ने मुर्दों के लिए भी जारी किए कार्ड - up news

कौशाम्बी में आयुष्मान भारत योजना में घोटाले का मामला सामने आया है. यहां स्वास्थ्य विभाग की ओर से 12 से अधिक मृतकों के नाम पर कार्ड जारी हुए हैं.

जानकारी देते डीएम मनीष कुमार वर्मा.
author img

By

Published : Mar 12, 2019, 7:23 PM IST


कौशाम्बी: आयुष्मान भारत योजना में घोटाले का मामला सामने आया है.स्वास्थ्य विभाग की तरफ से योजना में मुर्दों के नाम पर कार्ड जारी किये गये हैं. इसका खुलासा सिराथू के कैमा गांव में हुआ. यहां 12 सेअधिक मृतकों के नाम पर कार्ड बने हुए हैं. वहीं इस मामले में डीएम ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है.

जानकारी देते डीएम मनीष कुमार वर्मा.


सिराथू के कैमा गांव के 251 लोगों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आयुष्मान भारत योजनाआरोग्य योजना के तहत इलाज कराने के लिए आरोग्य कार्ड वितरित किया गया.इनमें से 12 से अधिक ऐसे लोग हैं, जिनकी मौत हो चुकी है. इसके बाद भी इनके नाम पर कार्ड जारी किया गयेहैं.


श्यामकली, रामऔतार, श्यामलाल, विन्देश्वरी, रामचंद्र, जोखूलाल, सेत्तूलाल, रामनिहोरे, महेश, रुखमिल, बाबूलाल, सिलमी, रामसूरत, द्वारिका और रामदास की मौत हो चुकी है, लेकिन इनके नाम से कार्ड जारी हो चुकेहैं.


ग्रामीण रणजीत के अनुसार गांव में मृतकों का कार्ड बना दिया गया है. गांव में अब भी कई जरुरत मंद है, जिनका कार्ड नहीं बना है.आशा संगिनी प्रियंका देवी के मुताबिक सरकारी अस्पताल से उनको यह कार्ड आशा बहुओं को देने के लिए मिला है.कैसे बना और किसने बनाया, उनको इसकी कोई जानकारी नहीं है.


मामले ने जोर पकड़ा तो अधिकारी भी हैरान रह गए.वहीं जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है.इसकी जांच करवाई जाएगी. जांच रिपोर्ट आने के बाद संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.





कौशाम्बी: आयुष्मान भारत योजना में घोटाले का मामला सामने आया है.स्वास्थ्य विभाग की तरफ से योजना में मुर्दों के नाम पर कार्ड जारी किये गये हैं. इसका खुलासा सिराथू के कैमा गांव में हुआ. यहां 12 सेअधिक मृतकों के नाम पर कार्ड बने हुए हैं. वहीं इस मामले में डीएम ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है.

जानकारी देते डीएम मनीष कुमार वर्मा.


सिराथू के कैमा गांव के 251 लोगों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आयुष्मान भारत योजनाआरोग्य योजना के तहत इलाज कराने के लिए आरोग्य कार्ड वितरित किया गया.इनमें से 12 से अधिक ऐसे लोग हैं, जिनकी मौत हो चुकी है. इसके बाद भी इनके नाम पर कार्ड जारी किया गयेहैं.


श्यामकली, रामऔतार, श्यामलाल, विन्देश्वरी, रामचंद्र, जोखूलाल, सेत्तूलाल, रामनिहोरे, महेश, रुखमिल, बाबूलाल, सिलमी, रामसूरत, द्वारिका और रामदास की मौत हो चुकी है, लेकिन इनके नाम से कार्ड जारी हो चुकेहैं.


ग्रामीण रणजीत के अनुसार गांव में मृतकों का कार्ड बना दिया गया है. गांव में अब भी कई जरुरत मंद है, जिनका कार्ड नहीं बना है.आशा संगिनी प्रियंका देवी के मुताबिक सरकारी अस्पताल से उनको यह कार्ड आशा बहुओं को देने के लिए मिला है.कैसे बना और किसने बनाया, उनको इसकी कोई जानकारी नहीं है.


मामले ने जोर पकड़ा तो अधिकारी भी हैरान रह गए.वहीं जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है.इसकी जांच करवाई जाएगी. जांच रिपोर्ट आने के बाद संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.




Intro:is khabar ki baki video aur byte ftp me folder
12MAR-UP-KAUSHAMBI-SATYENDRA-_AYUSHMAAN_BHARAT
me bhej di hai


ANCHOR-- कौशाम्बी में आयुष्मान भारत योजना में पलीता लगाने का मामला सामने आया है |  स्वास्थ्य विभाग महकमे की तरफ से संचालित योजना में मुर्दों के नाम पर कार्ड जारी किया गया है। इसका खुलासा सिराथू के कैमा गांव में हुआ है। कैमा के एक दर्जन से अधिक मृतकों के नाम पर कार्ड बना है। आशा संगिनी गांव में कार्ड देने पहुंची तो हड़कंप मच गया। इस मामले में अब डीएम कौशाम्बी जाँच के बाद कार्यवाही की बात कह रहे है | 





Body:सिराथू के कैमा गांव के 251 लोगों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत इलाज कराने के लिए आरोग्य कार्ड वितरित किया गया है। इनमें से एक दर्जन ऐसे लोग हैं, जिनकी मौत हो चुकी है। किसी की दो साल पहले तो किसी की 15 साल पहले। इसके बाद भी इनके नाम पर कार्ड जारी किया गया है। श्यामकली, रामऔतार, श्यामलाल, विन्देश्वरी, रामचंद्र, जोखूलाल, सेत्तूलाल, रामनिहोरे, महेश, रुखमिल, बाबूलाल, सिलमी, रामसूरत, द्वारिका और रामदास की मौत हो चुकी है, लेकिन इनके नाम से कार्ड जारी हो चुका है। ग्रामीण युवक रणजीत के मुताबिक गांव में मृतकों का कार्ड बना दिया गया है यह कार्ड किसने और किन हालत में बनाया गया उनको समझ नहीं आ रहा है | अब भी कई जरुरत मंद है जिनका कार्ड नहीं बना है | 


बाइट-- रणजीत कुमार , ग्रामीण युवक 





Conclusion:आशा संगिनी प्रियंका देवी सोमवार को कार्ड गांव में वितरित करने पहुंची तो मृतकों के नाम कार्ड जारी होने का खुलासा हुआ | मृतकों के नाम पर जारी हुए कार्ड को लोगों ने देखा तो उनके होश उड़ गए। मामले की चर्चा ने जोर पकड़ा तो अधिकारी भी हैरान रह गए। आशा संगिनी प्रियंका देवी के मुताबिक सरकारी अस्पताल से उसको यह कार्ड आशा बहुओं को देने के लिए मिला है। कैसे बना और किसने बनाया, इसकी उसे कोई जानकारी नहीं है।


बाइट-- प्रियंका देवी, आशा संगिनी, कैमा ग्राम सभा  


मामला की जानकारी अखबारों के जरिये उन्हें भी हुयी है | मृतकों के नाम पर कार्ड जारी किया गया है तो प्रकरण गंभीर है। इसकी जांच करवाई जाएगी। जांच रिपोर्ट आने के बाद संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


बाइट--मनीष कुमार वर्मा, डीएम



 THAX N REGARDS
SATYENDRA KHARE
      KAUSHAMBI
    09726405658   


   

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.