कौशांबीः जिले के सैनी कोतवाली में तैनात प्रभारी निरीक्षक का सरकारी आवास में शव मिला है, सिपाहियों ने दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला है. मौत की ख़बर मिलते ही मौके पर डीएम, एसपी और एएसपी पहुंचे. जब घटना की जानकारी परिजनों को हुई तो घर वाले भी रोते-बिलखते मौके पर पहुंच गये. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उनकी मौत की वजह हार्ट-अटैक बतायी गयी है.
हार्ट अटैक से मौत
आपको बता दें कि सोनभद्र के राबर्ट्सगंज थाना इलाके के महुलिया निवासी प्रदीप कुमार सिंह ने साल 2000 में पुलिस महकमे में नौकरी ज्वाइन की थी. उनकी पत्नी और बच्चे प्रयागराज में रहते हैं. सैनी कोतवाली में बतौर प्रभारी निरीक्षक प्रदीप सिंह की तैनाती थी. सुबह करीब 7 बजे वो सोकर उठे. आवास के बाहर टहलने के बाद दोबारा नहाने के लिए अपने कमरे में चले गए. करीब 8:30 बजे एक सिपाही उन्हें बुलाने के लिए आवास तक गया. दरवाजा अंदर से बंद था. सिपाही ने उन्हें आवाज दिया. लेकिन भीतर से कोई आहट नहीं मिली तो उसने मामले की जानकारी सिराथू रामवीर सिंह को दी. उन्होंने भी मौके पर पहुंचकर दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया. दरवाजा नहीं खुला तो उन्होंने जानकारी उच्च स्तरीय अफसरों को दी. अफसरों के निर्देश पर दरवाजा तोड़ा गया तो इंस्पेक्टर अचेत अवस्था में बेड पर पड़े मिले. आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए सिराथू कस्बे के सीएचसी ले जाया गया. जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
आईजी समेत अन्य पुलिस कर्मियों ने दी श्रद्धांजलि
जानकारी होते ही प्रयागराज जोन के आईजी कवींद्र प्रताप सिंह भी पहुंचे. उन्होंने दुखी परिजनों को ढांढस बंधाया. इसके साथ ही मृतक थानाध्यक्ष का शव पुलिस लाइन में अंतिम सलामी देने के लिए रखा गया. जहां आईजी कवींद्र प्रताप सिंह पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन, अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह समेत अन्य पुलिस कर्मियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया.
पुलिस अधीक्षक ने अर्थी को दिया कंधा
श्रद्धांजलि देने के बाद आईजी, पुलिस अधीक्षक समेत अन्य पुलिसकर्मियों ने अर्थी को कंधा दिया. इसके बाद उनके शव को परिजनों को सौंप दिया गया. परिजन शव लेकर गृह जनपद चले गए. इस दौरान सभी पुलिसकर्मी काफी गमगीन दिखाई दे रहे थे.